प्रयागराजः संगम नगरी में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार के साथ ही नार्थ सेंट्रल रेलवे भी अपनी तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है. महाकुंभ की तैयारियों को लेकर नार्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से डीआरएम प्रयागराज मंडल के कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मौजूदा अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही 2013 और 2019 के कुंभ के आयोजन में शामिल रहे अधिकारी शामिल हुए.
जीएम नार्थ सेंट्रल रेलवे उपेंद्र चन्द्र जोशी ने कहा कि पूर्व में महाकुंभ के दौरान अपनी सेवाएं दे चुके अधिकारियों के अनुभवों से रेलवे को तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा है कि 2019 के कुंभ में रेलवे की ओर से 530 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. जबकि 2025 के महाकुंभ में 950 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कोई सुविधा न हो साइनेजज लगाए जाएंगे. इसके साथ ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी खास रंग की जैकेट पहनेंगे, ताकि लोग उन्हें पहचान सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने का अनुमान लगाया है. जिसमें से करीब 15 फ़ीसदी लोगों के रेलवे से सफर करने का अनुमान है. जिसको लेकर रेलवे अपनी तैयारी में जुटा है.