मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के रामदयालुनगर स्थित आभूषण दुकान से 51 लाख के जेवरात लूटकांड मामले पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए पुलिस ने 4 एसआईटी टीम गठित की है जो अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है. टीम बिहार सहित तीन सीमावर्ती राज्यों में अपराधियों की तलाश में जुटी है.
इन राज्यों में बढ़ी दबिश: बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, पटना, वैशाली जिले के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में भी टीम छापेमारी कर रही है. वहीं, एक अपराधी के नेपाल भाग जाने की भी आंशका जताई गई है. उसकी तलाश में नेपाल सीमा पर गश्ती की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि बिहार सहित दूसरे राज्यों के लुटेरे इस घटना में शामिल हो सकते हैं. हाल के दिनों में जिन राज्यों में सोना लूट की वारदात हुई है, वहां एसआईटी छापेमारी कर रही है.
हिरासत में लिए नौ संदिग्ध:सोने की लूट मामले में जमानत पर चल रहे शातिरों के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. समस्तीपुर, रोसड़ा, हाजीपुर में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद इनमें से चार को छोड़ दिया गया, वहीं पांच संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. पुलिस ने एक शातिर के वैशाली स्थित घर में भी छापेमारी की. उसके फरार रहने के कारण उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस:लूट के बाद अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि एक बाइक से ही तीनों अपराधी भागे थे. हालांकि, हाजीपुर जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर दो ही संदिग्ध के देखे जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में एक अपराधी के बीच रास्ते में ही उतर कर दूसरे जगह निकल जाने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस को आशंका है कि उक्त अपराधी नेपाल भाग सकता है. फिलहाल नेपाल के बॉर्डर वाले इलाके में उसकी पहचान करने में पुलिस टीम जुटी है.