झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, साल के पहले दिन डीजीपी ने लगाया बैच - PROMOTION OF IPS OFFICERS

झारखंड पुलिस के 9 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. साल के पहले दिन डीजीपी ने इन्हें बैच लगाया.

PROMOTION OF IPS OFFICERS
अनूप बिरथरे, आईजी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 4:08 PM IST

रांची:झारखंड के आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने के बाद साल के पहले ही दिन झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के द्वारा बैच लगा कर उन्हें सम्मानित किया गया है. 31 दिसंबर 2024 को झारखंड पुलिस के 9 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला था.

पुलिस मुख्यालय में सम्मान

साल के पहले दिन झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के द्वारा नव प्रोन्नत पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे, पटेल मयूर कन्हैया लाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक चन्दन कुमार झा और पुलिस उप महानिरीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा को बैच लगाकर सम्मानित किया गया.

अनुरंजन किस्पोट्टा, डीआईजी (ईटीवी भारत)



मंगलवार को मिला था प्रमोशन

आपको बता दे की मंगलवार को राज्य सरकार ने 9 आईपीएस में से तीन को आईजी रैंक जबकि छह को डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया था. रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे को आईजी रैंक में प्रोन्नति के बाद झारखंड एसटीएफ में आईजी बनाया गया है. वहीं हजारीबाग के डीआइजी सुनील भास्कर को पलामू आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रोन्नति के बाद जैप के डीआइजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी मानवाधिकार के पद पर पदस्थापित किया गया है.

चंदन झा, डीआईजी (ईटीवी भारत)



रांची एसएसपी और देवघर एसपी को प्रोन्नति, जिले में ही रहेंगे

वहीं, राज्य सरकार के द्वारा डीआईजी रैंक में छह अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है, लेकिन उनकी तैनाती तक देवघर एसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित किया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हुए हैं. उनकी प्रोन्नति के बाद रांची एसएसपी के पद को उत्क्रमित किया गया है. डीआईजी रैंक में प्रोन्नत होने वाले आईपीएस चंदन झा को डीआईजी एसआईबी, प्रियदर्शी आलोक को डीआईजी रेल, अनुरंजन किस्पोट्टा को डीआईजी स्पेशल ब्रांच, अम्बर लकड़ा को डीआईजी दुमका के पद पर पदस्थापित किया गया है.

पटेल कन्हैया मयूर (ईटीवी भारत)



इन अधिकारियों का भी हुआ है तबादला

राज्य सरकार ने पलामू आईजी नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी रेल, विशेष शाखा के डीआईजी कार्तिक एस को डीआईजी जैप, दुमका डीआईजी संजीव कुमार को डीआईजी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं धनबाद एसएसपी ह्रिदीप पी जनार्दनन को जैप 3 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड में तीन IPS बने आईजी, 6 DIG में प्रोन्नत, रांची SSP और देवघर SP का पद डीआईजी रैंक में उत्क्रमित

2024 में झारखंड पुलिस ने नक्सल से लेकर आतंकी मॉड्यूल को किया नेस्तनाबूत, 2025 में अपराध-उग्रवाद से मुक्ति का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details