गोरखपुर : जिले में बाल विकास विभाग की ओर से चलाया जा रहा मिशन खिलखिलाहट कुपोषित बच्चों के जीवन में अहम बदलाव लाया है. अब तक 86 बच्चे इस मिशन से कुपोषण से बाहर आ चुके हैं. सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना द्वारा मिशन खिलखिलाहट के अंतर्गत गोद लिए बच्चे का घर भ्रमण किया गया. बच्चे को जब गोद लिया था तो उसका वजन सात किलोग्राम था, मात्र तीन महीने में बच्चे का वजन दो किलोग्राम बढ़ गया और बच्चा आज कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकल कर पूर्ण स्वस्थ हो गया है.
मिशन खिलखिलाहट के अंतर्गत सीडीओ के नेतृत्व में जिले और ब्लॉक के विभिन्न अधिकारियों द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लेकर स्वेच्छा से पोषण पोटली प्रदान की जा रही है. इससे पहले भी सीडीओ और डीपीओ अभिनव मिश्रा ने एक-एक बच्ची को इस मिशन के तहत गोद लेकर स्वस्थ और सुपोषित किया था. सीडीओ ने एक बार फिर एक बच्चे को गोद लिया. जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने इस संबंध में बताया कि विभागीय सेवाओं के अलावा इस मिशन के अंतर्गत अधिकारियों द्वारा कुपोषित बच्चों को स्वेच्छा से पोषण पोटली प्रदान की जा रही है, जिसमें गुड़, चना, सहजन, दाल, केले, सेब, मौसमी हरी सब्जियां आदि होते हैं. इन बच्चों का नियमित वजन ऊंचाई ली जाती है. आंगनबाड़ी और एएनएम के माध्यम से समय-समय पर दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.