अजमेर : विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल उतरने की परंपरा मंगलवार को निभाई गई. खादिम समुदाय से जुड़े लोगों ने मजार पर केवड़ा, गुलाब जल और इत्र से संदल को गीला किया. इसके बाद संदल को आपस में बांट लिया. बाद में बाहर संदल का बेसब्री से इंतजार कर रहे जायरीन को संदल तकसीम किया गया. बता दें कि ख्वाजा गरीब नवाज के मजार पर आम दिनों में हर दिन संदल चढ़ाया जाता है.
उर्स से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल उतारने की परंपरा दरगाह में सदियों से चली आ रही है. मंगलवार को दरगाह में खादिम समुदाय की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल उतारने की परंपरा निभाई गई. खादिम समुदाय के लोगों ने देर शाम खिदमत के समय आस्ताने को बंद कर दिया. भीतर खादिमों ने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर लगे संदल को उतारने से पहले उसमें गुलाब जल, केवड़ा और इत्र मिलाकर उसे पहले गीला किया. इसके बाद मजार से संदल उतार लिया. इसे आपस में बांटने के बाद खादिमों ने मजार से उतरे संदल को जायरीन को भी तकसीम किया. इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन भी दरगाह में मौजूद रहे. जायरीन में संदल पाने की होड़ मची रही. इस बार नए साल का आगाज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से करने की मंशा लेकर भी कई जायरीन दरगाह पहुंचे हैं.
हर रोज और व्याधि में मिलती है शफा :दरगाह में खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि उर्स से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल उतारने की परंपरा को निभाया गया. इसके बाद मजार से उतरे हुए संदल को जायरीनों को बांटा गया. मान्यता है कि संदल को पानी के साथ पीने से शारीरिक और मानसिक रोग से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा ऊपरी व्याधियों और जादू टोना से भी राहत मिलती है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने वाले जायरीन मजार से उतरे हुए संदल को जरूर खादिमों से मांगते हैं. लिहाजा खादिम वर्ष भर संदल अपने पास रखते और जायरीन को संदल की पुड़िया बनाकर देते हैं. मंदसौर से दरगाह में जियारत के लिए आए रईस अहमद बताते हैं कि कई वर्षों से वह दरगाह आ रहे हैं. दरगाह आने पर उन्हें सुकून मिलता है. इस बार नए वर्ष की शुरुआत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से करने की हसरत लेकर आए हैं. यहां ख्वाजा गरीब नवाज की मजार से संदल उतारा गया है और वह खुशनसीब हैं कि उन्हें संदल मिला.