लखनऊः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 सीटों के लिए 80 प्रत्याशियों ने मंगलवार तक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चौथे चरण और ददरौल विधानसभा उप उपचुनाव के लिए 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी हुई थी. 23 अप्रैल को 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जबकि इसके पहले 45 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. वहीं ददरौल विधानसभा उप उपचुनाव के लिए 23 अप्रैल को 1 प्रत्याशी ने नामांकन किया. इसके पहले 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था.
धौरहरा सीट के लिए भाजपा से रेखा वर्मा ने भी किया नामांकनःमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 अप्रैल मंगलवार को शाहजहांपुर (अजा) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से अरुण कुमार सागर, निर्दलीय रामपाल शास्त्री, धरम पाल द्वारा नामांकन पत्र भरा गया. इसी तरह खीरी लोकसभा सीट के लिए अब तक 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. धौरहरा लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से रेखा वर्मा, समाजवादी पार्टी से आनन्द भदौरिया, आम जनता पार्टी (इंडिया) से आशुतोष पाठक ने नामांकन किया. सीतापुर लोकसभा सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी से महेन्द्र सिंह, लोहिया जनता दल से अशोक कुमार तिवारी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से चन्द्रशेखर, निर्दलीय रियाजुद्दीन, सीमा ने नामांकन किया. हरदोई (अजा) लोकसभा सीट के लिए भारतीय कृषक दल से प्रदीप कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी प्रफुल्ल कुमार वर्मा द्वारा नामांकन पत्र भरा गया. मिश्रिख (अजा) लोकसभा सीट के लिए सिर्फ भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से ललित कुमार ने नामांकन किया.
इटावा से मुलायम सिंह ने की दावेदारी पेशःउन्नाव लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी से अन्नू टंडन, बहुजन समाज पार्टी से अशोक कुमार, निर्दलीय सैय्यद सरफराज गांधी द्वारा नामांकन पत्र भरा गया. फर्रूखाबाद लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी से मुकेश राजपूत, भारतीय नागरिक पार्टी से श्यामवीर सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दिनेश द्वारा नामांकन पत्र भरा गया. इटावा (अजा) लोकसभा सीट के लिए जनता समाजवादी पार्टी (विवेक राज) से विवेक राज, निर्दलीय मुलायम सिंह, सुनील द्वारा नामांकन पत्र भरा गया.