डीग : जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग भोले-भाले लोगों को रेलवे में नौकरी लगवाने, ऑनलाइन होटल बुकिंग, महंगे खिलौनों को सस्ती कीमत में बेचने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे. आरोपियों के कब्जे से 17 एंड्रॉयड मोबाइल और फर्जी एड्रेस वाली सिम बरामद की गई हैं.
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 7 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ऑनलाइन ठगी का काम कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने पादमपुर जंगल नावदा गोपालगढ के पास झाड़ियों के पास से सालिम, जिलसाद, रिफाकत, जिलसाद, सोहिल और जुनैद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 11 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 2 फर्जी सिम कार्ड जब्त किए गए हैं. इसके अलावा थाना सीकरी पुलिस ने सूचना पर खरखडी रोड पर कॉलेज के पास ग्रेवल सड़क के पास से आसिफ और अयूब को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 6 एंड्रॉयड मोबाइल सिम के साथ जब्त किए गए हैं.