चाकसू (जयपुर). कोटखावदा थाना क्षेत्र के ठीकरिया मीणान गांव में शनिवार की शाम को विभिन्न मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर परिजनों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इनमें से 2 की हालत ज्यादा गम्भीर थी. वहीं घटना के बाद रात को ही एसीपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में चाकसू, कोटखावदा, शिवदासपुरा थाना क्षेत्र से भारी जाब्ता तैनात कर दिया था. जिससे गांव पूरी तरह से छावनी बन गया था. देर शाम से लेकर रविवार तक पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है और पुलिस पर जानलेवा हमले में 8 जने गिरफ्तार किया है. जिनमें 2 महिला भी शामिल हैं.
एसीपी सुरेंद्र सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी में शातिर बदमाश कृष्ण मीणा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. गांव में पूरी तरह भय का माहौल है. लोग घरों से नदारद हो गए हैं. गौरतलब है कि शनिवार की शाम को प्रताप नगर थाने के 6 पुलिसकर्मी सादा वर्दी व स्थानीय पुलिस का सहयोग लिये बिना ही ठीकरिया मीणान गांव में विभिन्न मामलों में लिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिये गई थी. इन्होंने ज्योंही आरोपियों को दबोचा, उसी के साथ परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया था.