जयपुर. राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 8 वरिष्ठ अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति मिली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपीएससी की बैठक के बाद इस फैसले को मंजूरी दी और आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है.
प्रमोशन का निर्णय : राज्य कार्मिक विभाग द्वारा भेजी गई प्रमोशन सूची पर 18 दिसंबर को दिल्ली में यूपीएससी बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें 8 आरपीएस अधिकारियों के नाम पर चर्चा की गई. बैठक में सीएस सुधांश पंत, एसीएस होम आनंद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शामिल हुएय इसके बाद यूपीएससी सिलेक्शन कमेटी ने इन अधिकारियों को आईपीएस में प्रमोट करने का फैसला लिया. यह पदोन्नति राजस्थान पुलिस सेवा के 1997 और 1998 बैच के अधिकारियों को मिली.
पढ़ें: डीजीपी ने नववर्ष पर दी शुभकामनाएं, कहा- अपराधों की रोकथाम के लिए लगन से पुलिसकर्मी अपना फर्ज निभाएं - DGP RAJASTHAN UTKAL RANJAN SAHU
प्रमोशन पाने वाले अधिकारी:
- केवलराम (1997 बैच)
- लोकेश सोनवाल (1997 बैच)
- गोवर्धन छोकरिया (1997 बैच)
- रतन सिंह (1998 बैच)
- महावीर सिंह राणावत (1998 बैच)
- प्यारेलाल शिवरान (1998 बैच)
- सत्यवीर सिंह (1998 बैच)
- सतनाम सिंह (1998 बैच)
पीयूष दीक्षित बाहर और लोकेश सोनवाल को प्रमोशन: लोकेश सोनवाल को रिश्वत मामले में कोर्ट से राहत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने वरिष्ठता सूची में अपना नाम शामिल करने की मांग की. इसके परिणामस्वरूप, यूपीएससी द्वारा संशोधित सूची भेजी गई, जिसमें वह वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर आ गए, जबकि पहले सूची में वह आठवें स्थान पर थे. इससे पहले सूची में आठवें स्थान पर रहे पीयूष दीक्षित अब नौवें स्थान पर आ गए और चूंकि केवल 8 पद थे, वह पदोन्नति से बाहर हो गए.
राजस्थान में आईपीएस अधिकारियों की संख्या:इन 8 आरपीएस की आईपीएस में पदोन्नति के बाद अब राजस्थान में 203 आईपीएस हो जाएंगे. दरअसल 2023 की खाली पदों के खिलाफ स्टेट पुलिस सेवा से प्रमोशन के 8 खाली पदों के लिए 24 वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भेजे गए थे.