मुजफ्फरनगर:यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में तीस अगस्त 2013 को शहीद चौक पर सभा का आयोजन कर भड़काऊ भाषण के मामले में आरोपी पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमां, पूर्व विधायक नूरसलीम राना सहित आठ दंगा के आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
बता दें कि, विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने दो जुलाई को गैर जमानती वारंट जारी किए थे और इसमें सभी आरोपियों की ओर से कोर्ट में सरेंडर प्रार्थना पत्र दाखिल किया. उसमें पीठासीन अधिकारी सिविल जज सीनियर डिविजन देवेन्द्र सिंह फौजदार के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.
बता दें की, मुजफ्फरनगर के गांव कवाल में 27 अगस्त 2013 को शाहनवाज की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने ममेरे भाइयों सचिन और गौरव की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. एक साथ तीन हत्याओं से जिले में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था और फिर 28 अगस्त को सचिन और गौरव की अंत्येष्टि से लौटते हुए लोगों ने कवाल गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों के घरों में तोड़फोड़ की गई थी.
27 और 28 अगस्त 2013 की घटनाओं के बाद शहीद चौक पर 30 अगस्त 2013 को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों की एक सभा का आयोजन किया गया था और फिर 30 अगस्त को शहीद चौक पर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम नेताओं ने मौजूद लोगों को संबोधित किया गया था. उस वक्त मौके पर डीएम और एसएसपी भी मौजूद थे और मंच पर पहुंचकर ज्ञापन भी लिया था. जिसमें आरोपियों पर कार्रवाई की मांग हुई थी.