उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस (VIDEO-ETV Bharat) देहरादूनःआज देशभर में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी (कार्यवाहक) अभिनव कुमार ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इसके बाद डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा पदक और उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी.
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि 'आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं. 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, जो हमारे देश के स्वाभिमान, बलिदान, और अदम्य साहस का प्रतीक है. सबसे पहले, मैं उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर हमें यह अमूल्य स्वतंत्रता दिलाई. इस दिन का महत्व केवल हमारे इतिहास तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है. यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम अपने देश को सुरक्षित, समृद्ध, और शक्तिशाली बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें'.
काशीपुर में स्वतंत्रता दिवस की धूम:उधमसिंह नगर में भी काशीपुर देश की आजादी का 78वां साल बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. काशीपुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान सुबह 5:30 बजे स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली गई. वहीं कोतवाली परिसर, नगर निगम कार्यालय, तहसील परिसर, एआरटीओ कार्यालय, गुरु नानक इंटर कॉलेज और गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज समेत कई स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया.
बागेश्वर में आजादी की जश्न:बागेश्वर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने प्रभारी फेरी निकाली. इस खास मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थल नुमाइशखेत मैदान पर ध्वजारोहण किया गया. स्थानीय और स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. बच्चों ने देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपने अपने कार्यक्रम के माध्यम से याद किया. नुमाइशखेत मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने ध्वजारोहरण किया. जबकि जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
मसूरी में धूमधाम से मना आजादी का 78वां साल: पहाड़ों की रानी मसूरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. मसूरी के ऐतिहासिक गांधी चौक पर सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया. इस मौके पर भारत माता की जय के नारे लगाए गए. शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
रानीखेत में 78वां स्वतंत्रता दिवस:अल्मोड़ा के रानीखेत नगर एवं आसपास 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर सरकारी और अर्द्धसरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया. विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा नगर में रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया. सेना के कुमाऊं रेजीमेंट में तिरंगा मार्च, तिरंगा दौड़ और बाइक रैली का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ेंःकरन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, BJP पर लगाया देश को कमजोर करने का आरोप