देहरादून: देशभर में आज 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराये गये. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आज कांग्रेस जनों ने संविधान के मूल आत्मा प्रस्तावना की शपथ ली है. यह संकल्प लिया है कि संविधान की रक्षा के लिए हम लोगों को यदि अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ जाए तो इससे भी पीछे नहीं हटेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेसी किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटेंगे. माहरा ने कहा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान की मूल आत्मा को सुदृढ़ करने के लिए कांग्रेसजन जीवन पर्यन्त काम करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पार्टी की सह प्रभारी दीपिका पांडे, प्रताप नगर से विधायक विक्रम नेगी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.