राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उत्साह, उमंग और उल्लास से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस, राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया - Sawai Mansingh Stadium

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली.

राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल
राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 3:24 PM IST

उमंग और उल्लास से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस

जयपुर. 75 वां गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह उल्लास, उमंग और उत्साह से मनाया गया. सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने झंडारोहण किया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी गारद की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली. इस मौके स्कूली बच्चों और पुलिस के जवानों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और अन्य गणमान्य भी समारोह में उपस्थित रहे.

ये हुई परफॉर्मेंस : गणतंत्र दिवस पर्व में समारोह स्थल पर हाड़ीरानी महिला बटालियन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर, जीआरपी, राजस्थान कारागार विभाग, पंजाब पुलिस, एसडीआआरएफ, तीसरी बटालियनआरएसी, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी आर्मी, एयरविंग और नेवल विंग, स्काउट एवं गाइड, एमजीडी स्कूल आदि की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया. परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी निश्चय प्रसाद एम. ने किया.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2024 : बड़ी चौपड़ बनी अनूठी सियासत की साक्षी, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने किया झंडारोहण, सीएम ने कही ये बड़ी बात

कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां:समारोह में महाराष्ट्र के कलाकारों की ओर से सौंगी मुखोटों, पश्चिम बंगाल के कलाकारों की ओर से छाऊ, गुजरात के कलाकारों कीओर से डांडिया रास की प्रस्तुति हुई. वहीं राजस्थान के कलाकारों की ओर से आंगी गैर, घूमर, कच्छी घोड़ी आदि के मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुत किए गए. स्कूली बच्चों ने भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता के गुणगान के साथ विकसित भारत पर आधारित गीत, संगीत, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए. स्टेडियम में उदयपुर के विकास जानने के निर्देशन में कलाकारों ने अपनी यह प्रस्तुतियां दी.

घुड़सवारी के साथ शौर्य प्रदर्शन

घुड़सवारी के साथ शौर्य प्रदर्शन:बाद में मादक पदार्थों और अन्य अपराधों से जुड़े अपराधियों को पकड़ने में पुलिस और श्वान की भूमिका दर्शाते विशेष करतब प्रदर्शन भी हुए. स्टेडियम में राजस्थान पुलिस और सेना के जवानों की ओर से घुड़सवारी के साथ शौर्य प्रदर्शन किया गया. समारोह में एमजीडी स्कूल, भारतीय सेना और राजस्थान पुलिस के सेन्ट्रल बैण्ड ने सधे कदम-ताल में देशभक्ति गीतों संग मधुर धुनों की प्रस्तुतियां दी.

पढ़ें: प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल, सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिंरगा, सीपी जोशी ने कही ये बात

राज्यपाल ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए: इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने 75वें गणतंत्र दिवस पर सवाई मानसिंह स्टेडियम के समीप अमर जवान ज्योति पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details