नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) द्वारा जारी गई पीजी डिप्लोमा की पहली सीट आवंटन सूची के अनुसार शुक्रवार शाम तक 7350 बच्चों ने फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है. उधर दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी छात्रों को राहत देते हुए फीस जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर आज रात 12 बजे तक कर दी है. वैसे आज पांच शाम 5 बजे फीस जमा करने की समय सीमा खत्म हो गई थी.
बता दें कि डीयू ने 22 जून को शाम पांच बजे पीजी दाखिले की पहली सीट आवंटन सूची जारी की थी. छात्रों को सीट को स्वीकार करके लॉक करने के लिए 22 जून से 26 जून शाम 4:59 मिनट तक का समय दिया गया था. 22 जून से 27 जून तक कालेज और संबंधित विभागों को आवेदन का सत्यापन कर उसे स्वीकृति देनी थी. सीट स्वीकृत होने के बाद छात्रों को फीस का भुगतान 28 जून शाम 4:59 मिनट तक करने का समय दिया गया था. जिसे आज डीयू प्रशासन ने बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दिया है.
दो जुलाई को जारी होगी दूसरी सीट आवंटन सूची
डीयू द्वारा पीजी दाखिले के अंतर्गत सीट आवंटन का दूसरा चरण दो जुलाई से शुरू होगा. विद्यार्थियों के डैशबोर्ड पर दूसरी सीट आवंटन सूची दो जुलाई को शाम पांच बजे जारी की जाएगी. इस चरण में छात्र दो जुलाई शाम पांच बजे से छह जुलाई शाम 4:59 मिनट तक सीट स्वीकार कर सकेंगे. कालेजों की ओर से आवेदन का सत्यापन और उसे मंजूरी दो से आठ जुलाई शाम 4:59 मिनट तक दी जाएगी. फीस का भुगतान नौ जुलाई शाम 4:59 तक किया जा सकेगा.