उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव प्रथम चरण: 70 हजार पुलिस जवानों की निगरानी में यूपी की 8 सीटों पर पड़ेंगे वोट - lok sabha election 2024

कल पहले चरण के लिए मतदान होना है. इसमें यूपी की आठ लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. इसके लिए 70 हजार पुलिस कर्मी और 60 पीएसी कंपनी चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:41 PM IST

यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने चुनाव की तैयारी पर दी जानकारी.

लखनऊ : देश में कल पहले चरण के लिए मतदान होना है. इसमें उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. पहले चरण के मतदान के लिए यूपी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 70 हजार पुलिस कर्मी और 60 पीएसी कंपनी कल चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी. इसके अलावा यूपी के 7,689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थल पर मतदान होगा

पहले चरण में 19 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें राज्य के पश्चिमी क्षेत्र की सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगायी है.

यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि पहले चरण का मतदान 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर होगा. उन्होंने बताया कि इन सभी 9 जिलों में कुल 248 बैरियर / नाका स्थापित किए गए हैं. इनमें से पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 11 बैरियर व सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर लगा कर सघन चेकिंग करायी जा रही है. बताया कि इसके अलावा सभी जिलोनें कुल 2366 बैरियर / नाका लगाए गए हैं और चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा सभी अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों को लगा कर निरन्तर निगरानी व चौकसी सुनिश्चित की जा रही है.

एडीजी ने बताया कि पहले चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 6018 इंपेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 35750 सिपाही, 24992 होमगार्ड्स, 60 कम्पनी पीएसी बल और 220 कम्पनी सीएपीएफ बल लगाई गई है. इसके 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी तैनात किए गए हैं. बताया कि इन सभी नौ जिलों में 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 55 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है. हर जिले में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 459 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चेकिंग व प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें : गुम हो गया वोटर आईडी कार्ड, फिर भी कर सकते हैं मतदान, बस करना होगा ये काम - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : वोटर कार्ड नहीं है तो ये 12 डॉक्यूमेंट आएंगे वोट डालने में काम, आज ही खोजकर रख लीजिए - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details