पटना:राजधानी पटना में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस के द्वारा लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आयकर गोलंबर पर एक चार पहिया वाहन से लगभग 70 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी.
पटना में एक गाड़ी से मिला 70 लाख: सूचना के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पैसे गिनने की मशीन के साथ मौके पर पहुंची. मशीन से पैसे की काउंटिंग की गई जिसमें लगभग 69 लाख कुछ हजार रुपए मिले हैं. बता दें कि काेतवाली थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दाैरान काराेबारी प्रकाश सिंह की गाड़ी से लगभग 70 लाख कैश बरामद किया है.
विशेष चेकिंग अभियान के दौरान मिले पैसे:पकड़ा गया शख्स कदमकुआं का एक जमीन कारोबारी बताया जा रहा है. जिस गाड़ी से पैसे मिले हैं, उसका नंबर झारखंड का है. पुलिस पैसे का स्त्रोत और मकसद की जांच में जुटी है. कैश बरामद हाेने के बाद पुलिस के द्वारा प्रकाश सिंह थाना लाया गया. बाद में पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. प्रकाश से पूछताछ जारी है.
जमीन कारोबारी से पूछताछ:लॉ एंड आर्डर डीएसपी की कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया है कि विशेष चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहन से लगभग 70 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. जिसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.हालांकि थाना अध्यक्ष कोतवाली राजन कुमार ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया है कि अभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा जांच किया जा रहा है. अभी कुछ भी निकाल कर सामने नहीं आया है.