राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, 7 साल की बच्ची की हत्या, दुष्कर्म की आशंका - MURDER OF AN INNOCENT

जयपुर में 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

प्रताप नगर थाना इलाके की घटना
प्रताप नगर थाना इलाके की घटना (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2025, 10:54 PM IST

जयपुर : राजधानी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में 7 साल की मासूम बच्ची की हत्या करने की दर्दनाक घटना घटी है. सोमवार रात को सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, एसीपी सांगानेर, एडिशनल डीसीपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर किया था ब्लैकमेल

गुमशुदगी की सूचना के बाद हुई तलाश :डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के अनुसार, सोमवार शाम करीब 6:15 बजे प्रताप नगर थाने में 7 साल की बच्ची की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची की तलाश शुरू की. रात को बच्ची का शव उसी के किराए के मकान की छत पर बरामद हुआ. एफएसएल और एमआईयू टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए.

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतका के पिता एक ही ढाबे पर काम करते थे. बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी ने तौलिये से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details