मुरादाबाद : जिले में बीते शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने से एक किसान की मौत के मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में एसएसपी मुरादाबाद ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी को मुख्यालय संबद्ध कर दिया है, साथ ही ठाकुरद्वारा प्रभारी निरीक्षक व दो उपनिरीक्षक सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि 27 सितंबर को थाना ठाकुरद्वारा के गांव दलपतपुर में एक खेत में ट्रैक्टर ट्राॅली से दबने से एक किसान की मौत हो गई थी. मृतक के पिता ने आरोपी सिपाही अनीश और नरेश व अन्य दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर ठाकुरद्वारा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ ठाकुरद्वारा राकेश कुमार को मुरादाबाद मुख्यालय अटैच किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ठाकुरद्वारा सुदेशपाल सिंह, उप निरीक्षक ऋषभ शर्मा, उप निरीक्षक आकाश परमार, मुख्य आरक्षी चालक नरेश, मुख्य आरक्षी अनीश, आरक्षी अजीत सिंह और आरक्षी रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी की तरफ से पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की बात कही गई है.