हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अचानक फटा ढाबे में रखा गैस सिलेंडर, 7 लोग झुलसे

जिला मंडी के नेरचौक में गैस सिलेंडर फटने से 7 लोग घायल हो गए हैं. जिनका नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.

MANDI GAS CYLINDER EXPLOSION CASE
मंडी में ढाबे में फटा गैस सिलेंडर (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

मंडी: जिला मंडी के नेरचौक में गैस सिलेंडर फटने का बड़ा हादसा सामने आया है. गैस सिलेंडर फटने से 7 लोग इसमें झुलस गए हैं. हादसे के बाद सभी घायलों का इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कराया गया. वहीं, इस अग्निकांड की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि बल्ह थाना क्षेत्र के तहत पड़ने वाले नेरचौक बाजार के चाक का गोहर नामक ढाबे में रखे कमर्शियल सिलेंडर में बुधवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई. अग्निकांड की इस घटना में ढाबे के तीन कामगारों समेत दो अन्य व्यक्ति जोकि ढाबे में खाना खाने आए थे, आग में झुलस गए. वहीं, दो व्यक्ति जो कि साथ लगती दुकान के बाहर धूप सेंक रहे थे, वो भी आग की लपटों में आ गए. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर से उठ रही लपटों पर काबू पाया गया. लोगों ने सभी घायलों को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया.

अग्निकांड हादसे को लेकर तहसीलदार बल्ह विपिन कुमार ने बताया, "घायल व्यक्तियों को तुरंत पांच-पांच हजार फौरी राहत राशि प्रदान की गई है. साथ ही दुकान में हुए नुकसान का आंकलन नियमानुसार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है."

घायल व्यक्तियों की सूची

  • ढाबे में कार्यरत जिला कांगड़ा के नगरोटा निवासी 44 वर्षीय मोहिंदर कुमार
  • सरकाघाट के बल्दवाडा निवासी 37 वर्षीय केशव राम
  • 25 वर्षीय संतोष कुमार
  • करसोग के पांगणा निवासी 44 वर्षीय अमरचंद गंभीर
  • सुंदरनगर विधानसभा के घिडी निवासी गिरधारी लाल
  • गोहर के स्थानीय निवासी 61 वर्षीय प्रवीण कुमार शर्मा
  • 67 वर्षीय तेज सिंह चौधरी
ये भी पढ़ें:सराज में बर्फ पर स्किड होकर खाई में गिरी कार, हादसे में युवक की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details