राजनांदगांव : शहर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समापन समारोह में शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों के 1200 से अधिक खिलाड़ी और कोच शामिल हुए हैं.
डॉ रमन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत : शहर के दिग्विजय स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान डॉ रमन सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया. उन्होंने प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग और सभी अधिकारियों को बधाई दिया.
शहर में 14 और 17 साल के बालक और बालिकाओं का राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. छत्तीसगढ़ ने बालक और बालिका दोनों वर्ग में इस प्रतियोगिता को जीता है. मैं छत्तीसगढ़ के बालक-बालिका और सभी खिलाड़ियों, जो 33 राज्यों से आए हुए थे, सबको बधाई देता हूं : डॉ रमन सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विधानसभा