राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6891 छात्राओं को साइकिल और 23 को मिली स्कूटी, मंत्री बोले- नहीं थमेगी विकास की रफ्तार - GIRL STUDENTS GOT SCOOTY

6891 छात्राओं को साइकिल और 23 को मिली स्कूटी, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बोले- अब नहीं थमेगी विकास की रफ्तार.

ETV BHARAT Kuchaman City
मंत्री बोले- नहीं थमेगी विकास की रफ्तार (ETV BHARAT Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 10:41 PM IST

कुचामनसिटी : राज्य की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पूरी होने के मौके शुक्रवार को डीडवाना कुचामन जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बांगड़ कॉलेज पहुंचे, जहां जिला प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह में शामिल हुए. वहीं, मंत्री ने सबसे पहले जिले के पंच गौरव का शुभारंभ किया और फिर पंच गौरव प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

वहीं, जिले के पंच गौरव में एक उपज के तहत ईसबगोल, एक प्रजाति के तहत खेजड़ी, एक उत्पाद के तहत मकराना मार्बल, एक पर्यटन स्थल के रूप में झलारिया मठ, नागौरिया मठ और लाडनूं के जैन विश्व भारती को शामिल किया गया. साथ ही एक खेल के रूप में बास्केटबॉल को शामिल कर उस पर विशेष रूप से ध्यान देने और समुचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए जिले के पंच गौरव के रूप में शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में किसानों की चांदी! भजनलाल सरकार ने खोला खजाना, सीधे खाते में ट्रांसफर किए 702 करोड़ रुपए - KISAN SAMMELAN AJMER

प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद मंत्री ने सबसे पहले बास्केटबॉल की राज्य स्तरीय बालक और बालिका टीम से मुलाकात की. मंत्री कन्हैयालाल ने बांगड़ कॉलेज में ही कालीबाई भील और देवनारायण योजना के तहत 23 छात्राओं को स्कूटी वितरित किए. साथ ही जिले के कक्षा 9वीं की 6891 छात्राओं को साइकिल वितरण की. उसके बाद मंत्री ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का जिले के अधिकारियों के साथ अवलोकन किया.

प्रदर्शनी में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों और विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया. मंत्री के इस दौरे के दौरान भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, आयुक्त भू-प्रबंध अरुण गर्ग, जिला कलेक्टर पुखराज सेन, एसपी हनुमान प्रसाद मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details