मंडी:शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मंडी जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लिया है. जिले में चलाए गए स्पेशल अभियान के दौरान मंडी पुलिस ने बार-बार ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर 68 चालकों के लाइसेंस रद्द करने को भेजे हैं. वहीं, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 66 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो गाड़ी ड्राइव करने की हालत में नहीं थे.
इस स्पेशल अभियान के दौरान मंडी पुलिस ने 15 दिनों के भीतर 176 शराबी वाहन चालकों के चालान काटे हैं. यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी. एसपी मंडी ने बताया कि हिमाचल पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मंडी पुलिस सख्ती से निपट रही है.
इस अभियान के तहत लगाए गए नाकों के दौरान काटे के गए 176 चालानों में 68 वाहन चालक ऐसे पाए गए हैं, जिनके पहले भी कई बार ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस ने परिवहन विभाग को इन लोगों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है.