लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के उपचुनाव के दौरान निर्वाचित हुए विधायकों के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो विपक्ष हमको जातियों में तोड़ने का प्रयास कर रहा था. उसे कुंदरकी सीट पर 65% मुसलमान होने के बावजूद हमने उनको हरा दिया. विपक्ष ने कुंदरकी में उल्टा तीर ले लिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं और मंत्री की भी मेहनत है. जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चलेंगे तो हम 2027 में और जोरदार सफलता हासिल करेंगे. विपक्ष केवल आरोप लगाएगा. विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आया. कुंदरकी के बारे में अनेक आशंकाएं थीं. जो हमें जाति के नाम पर लड़ाते थे, उनको उल्टा तीर उन्हीं के ऊपर जाकर लगा. मुख्यमंत्री ने कहा जब हम सब टीम भावना के साथ एकजुट होकर काम करते हैं तब असंभव भी संभव हो जाता है. उपचुनाव के परिणाम से यही साबित हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर उपचुनाव में 9 सीटों पर उप चुनाव तय हुए थे और लोग अपने-अपनी बातें वहां पर करते रहते थे. संगठन के साथ और मंत्रिमंडल के साथ जब हम लोगों की पहली बैठक हुई थी, तब तक प्रत्याशी बीजेपी और एनडीए मिलकर के जीते इसके रणनीति हमारी तैयार होनी चाहिए और जिस तत्परता के साथ मैं देखा था.
चुनाव के बीच में सुरेश खन्ना चले जाते हैं गोवा या कश्मीर
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों के सम्मान समारोह में अपने दो मंत्रियों की जमकर चुटकी ली. मजाकिया लहजे में मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सुरेश कुमार खन्ना वैसे तो बहुत तत्पर हैं, मगर चुनाव के बीच में कभी कश्मीर तो कभी गोवा निकल जाते थे. घूमने फिरने की शौकीन है और जाते रहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरेश कुमार खन्ना की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार खन्ना कानपुर में हारी हुई सीट पर बीजेपी को लगभग को जीत दिलवा दी थी. इस पर हम मात्र 8000 वोट से ही हार गए. मुख्यमंत्री योगी अपने भाषण में विपक्ष को भी मजाक में लेते हुए नजर आ रहे थे.