कोटा: संभाग के सीबीएसई स्कूल के कोटा सहोदया कांप्लेक्स की तरफ से 17वां शिक्षक सम्मान समारोह रविवार को डीसीएम रोड स्थित निजी होटल में आयोजित हुआ. इस समारोह को संबोधित करते हुए वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो कैलाश सोडाणी ने कहा कि शिक्षकों को स्टूडेंट में अब राष्ट्रभाव पैदा करना होगा. क्योंकि मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी देश में बड़ी संख्या में स्टूडेंट कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि टॉप 10 में से 9 आईआईटियन जर्मनी, जापान व अमेरिका चले जाते हैं. वहीं आईआईटी और एम्स में पढ़ने वाले 62 फीसदी स्टूडेंट विदेश चले जाते हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली एम्स में एक एमबीबीएस कोर्स में सरकार का करीब 2 करोड़ खर्च होता है, लेकिन वहां से पासआउट होने के बाद विदेश की तरफ मूव कर जाता है. वह कोटा या रामगंज मंडी में सेवा नहीं देना चाहता है. ऐसे में यह मानसिकता बदलनी चाहिए. शिक्षकों की ही यह जिम्मेदारी है. जिसके लिए विद्यार्थियों में राष्ट्रभाव पैदा करना होगा. मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षकों को बच्चों के अनुरूप उनकी जिज्ञासा और रुचि को देखते हुए ही आगे बढ़ाना चाहिए. बच्चों को सही दिशा और जीवन मूल्यों के बारे में भी शिक्षक ही प्रेरणा देते हैं, इसीलिए शिक्षक को सम्मानित माना गया है.
पढ़ें:राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में फीस वृद्धि और NRI सीट बढ़ाए जाने का विरोध
छात्रवृत्ति स्कीम लॉन्च: कोटा सहोदय कांप्लेक्स के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह बोर्ड ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ और सवाई माधोपुर के सीबीएसई स्कूल के 148 टीचर्स और 74 को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कोटा सहोदय कांप्लेक्स की तरफ से शिक्षा से वंचित छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति स्कीम लॉन्चिंग भी की गई. इसके साथ ही कोटा सहोदय कांप्लेक्स के न्यूज लेटर को भी लॉन्च किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केके शर्मा व सहोदय की महासचिव लता कोठारी मौजूद थे.