कौशांबी : जिले में 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ उसके पति के सामने ही बंदूक के दम पर युवक ने दुष्कर्म किया. आरोप है कि जब बुजुर्ग इसकी शिकायत करने कोतवाली गई तो उसकी बात को अनसुना कर दिया गया. बुजुर्ग महिला इंसाफ मांगने दर-दर की ठोकर खा रही है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच कराई जा रही है. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घटना सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र की है. बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ रहती है. बेटे बाहर नौकरी करते हैं. बुजुर्ग महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 16 जनवरी की रात पति-पत्नी सोए हुए थे. लगभग रात 12 बजे गांव के ही तीन युवक आए. आरोप है कि इनमें से एक युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया. जबकि साथ आए दो युवकों ने पति पर बंदूक सटा दी. साथ ही कुछ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी.