हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के तेरंग गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला महिला का शव, अब तक 6 शव बरामद, चार लोग अभी भी लापता - Mandi Disaster Update - MANDI DISASTER UPDATE

Mandi Disaster Update: मंडी जिले में आसमानी आफत में तेरंग गांव में बाढ़ आ गई थी, जिसमें 10 लोग लापता हो गए. आज सर्च ऑपरेशन के दौरान एक महिला का शव मिला है. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, अब तक 6 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है. जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं. पढ़िए पूरी खबर...

तेरंग गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला महिला का शव
तेरंग गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला महिला का शव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 9:54 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी में 31 जुलाई को बादल फटने से तबाही आई थी. जिसके बाद पधर के तेरंग गांव में कई लोग लापता हो गए. आज सर्च ऑपरेशन के दौरान एक महिला का शव मिला. इसी के साथ अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान 6 लोगों का शव बरामद हो चुका है. वहीं, 4 चार अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा, "पधर के तेरंग गांव में लापता लोगों को ढूंढने का सर्च अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. आज हादसे वाले स्थान से एक महिला का शव बरामद हुआ है. जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. अब तक कुल छह शव बरामद हो चुके हैं. पहले दिन तीन शव बरामद हुए थे. जबकि दूसरे दिन दो बच्चे अमन (9 वर्ष) और आर्यन (8 वर्ष) के शव बरामद हुए थे. अब केवल 3 माह की बच्ची और 11 वर्ष की लड़की सहित कुल चार लोग लापता हैं, उन्हें भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है".

उन्होंने बताया कि हादसे के दूसरे दिन मौके पर एडीएम मंडी डॉ मदन कुमार मौजूद रहे और कार्यवाहक एसडीएम पधर डॉ. भावना वर्मा हादसे के बाद से लगातार वहां मौजूद हैं. जिनकी देखरेख में लगातार सर्च अभियान चला हुआ है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर और होमगार्ड के जवान लगातार लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि जारी:उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह के निर्देश पर पूरा प्रशासन राहत और बचाव अभियान में पहले दिन से लगा हुआ है. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. उपायुक्त हादसे वाले दिन वहां गए थे. पांच मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि जारी कर दी गई है. प्रभावित परिवारों को राशन, मेडिकल किट और तिरपाल दिए गए हैं. इनके ठहरने की व्यवस्था गांव में ही खाली घर पर की गई है.

बता दें कि बीते 31 जुलाई को मंडी जिला के पधर उपमंडल के तेरंग गांव में रात को प्राकृतिक आपदा आई, जिसके कारण वहां पर लोग घरों के साथ ही मलबे में दब गए और कुछ बह गए. जिन्हें अब ढूंढने का प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें:समेज में लापता 36 लोगों का नहीं लगा सुराग, स्निफर डॉग और लाइव डिटेक्टर से की जा रही तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details