दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ना बीजेपी पर भरोसा, ना AAP-कांग्रेस को मौका, दक्षिणी दिल्ली के 5 हजार लोगों ने किसे दिया अपना वोट? - 5931 NOTA VOTES IN SOUTH DELHI - 5931 NOTA VOTES IN SOUTH DELHI

NOTA In South Delhi: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट रामवीर सिंह बिधूड़ी ने जीत हासिल की है जबकि आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान दूसरे नंबर पर रहे. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों ने किसी भी राजनीतिक पार्टी पर भरोसा नहीं किया. पढ़िए क्या है मामला

दक्षिणी दिल्ली के 5 हजार लोगों ने किसे दिया अपना वोट?
दक्षिणी दिल्ली के 5 हजार लोगों ने किसे दिया अपना वोट? (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 5, 2024, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं. राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार कब्जा किया है. वहीं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी इस बार भी खाली हाथ रही, AAP कांग्रेस के पाले में एक भी सीट नहीं आई. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 124333 मतों से जीत दर्ज की है.

दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर मतगणना की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान बढ़त में थे, लेकिन बाद में उनकी बढ़त कम हुई और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बढ़त बनाई जो लगातार बनी रही और अंत में उन्होंने 1 लाख 24 हजार 333 मतों से जीत दर्ज की. रामवीर सिंह बिधूड़ी को कुल 6 लाख 92832 वोट मिले और उनको 53. 46% प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ है. आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान को कुल 5 लाख 68 हजार 499 वोट 43.87% फीसदी मत प्राप्त हुए.

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर 5961 NOTA को वोट पड़े.
दक्षिण दिल्ली के 10 विधानसभाओं में से 7 पर बीजेपी की जीत, जबकी तीन पर आम आदमी पार्टी की जीत

वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी के अब्दुल बासित को कुल 9861 वोट हासिल हुए. जो एक प्रतिशत से भी कम है. वही दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर 5961 मत NOTA पर पड़े. इसके अलावे हरियाणा जनसेना पार्टी के रामगोपाल को 3958 मत मिला हैं. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के 10 विधानसभा क्षेत्र में से सात विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने दर्ज की है जबकि तीन विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में लगातार तीसरी बार खाता नहीं खोल सकी AAP, 5 प्वाइंट में जानें कारण - Reason For AAP Defeat In Delhi

ये भी पढ़ें- चांदनी चौक से जीतने के बाद बोले भाजपा प्रत्यशी प्रवीन खंडेलवाल- जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details