नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो गए हैं. राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार कब्जा किया है. वहीं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी इस बार भी खाली हाथ रही, AAP कांग्रेस के पाले में एक भी सीट नहीं आई. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 124333 मतों से जीत दर्ज की है.
दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर मतगणना की शुरुआत में आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान बढ़त में थे, लेकिन बाद में उनकी बढ़त कम हुई और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बढ़त बनाई जो लगातार बनी रही और अंत में उन्होंने 1 लाख 24 हजार 333 मतों से जीत दर्ज की. रामवीर सिंह बिधूड़ी को कुल 6 लाख 92832 वोट मिले और उनको 53. 46% प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ है. आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान को कुल 5 लाख 68 हजार 499 वोट 43.87% फीसदी मत प्राप्त हुए.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर 5961 NOTA को वोट पड़े.
दक्षिण दिल्ली के 10 विधानसभाओं में से 7 पर बीजेपी की जीत, जबकी तीन पर आम आदमी पार्टी की जीत