जयपुर: राजस्थान से तकरीबन 55 धार्मिक संस्थाओं ने भोग (Blissful Hygenic Offering to God) सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया है. बताया जा रहा है कि लगभग 14 धार्मिक संस्थाओं के लिए यह सर्टिफिकेट तैयार हो चुका है और इनमें से 8 को यह सर्टिफिकेट दिया जा चुका है. अतिरिक्त खाद्य एवं सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि बीते दिन जयपुर शहर के दो प्रतिष्ठित मंदिरों इस्कॉन टेंपल, मानसरोवर और अक्षय पात्र मंदिर, जगतपुरा को एफएसएसएआई द्वारा BHOG (Blissful Hygenic Offering to God) का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जिसकी अवधि 2 वर्ष रहेगी.
राजस्थान से धार्मिक संस्थानों ने किया भोग सर्टिफिकेट के लिए आवेदन (ETV Bharat Jaipur) सर्टिफिकेट एफएसएसएआई के विभिन्न मानकों को पूरा करने के कारण इन मंदिरों को दिया गया है. इनके द्वारा फूड लाइसेंस की विभिन्न शर्तों की पालना किए जाने पर यह भोग प्रमाण पत्र जारी किया गया है. राजस्थान में कुल 55 धार्मिक स्थल के लिए भोग सर्टिफिकेट के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिन्हें प्रोसेस कर धार्मिक संस्थाओं को प्रदान किया जा रहा है. इसके तहत अभी तक राजस्थान में इन धार्मिक संस्थाओं को सर्टिफिकेट जारी किया गया है.
पढ़ें:जयपुर के बाद अब अजमेर और अलवर स्टेशन को मिला ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेट
इन धार्मिक संस्थाओं को जारी किया गया सर्टिफिकेट:
- गुरुद्वारा सुखधाम, अलवर
- गुरुद्वारा सुखसागर, अलवर
- इस्कॉन टेंपल, जयपुर
- अक्षय पात्र टेंपल, जयपुर
- श्री बांके बिहारी टेंपल, भरतपुर
- मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर
- श्री राधा माधव मंदिर, किशनगढ़-अजमेर
- गुरुद्वारा गुरु नानक साहिब, अजमेर
स्टेट फूड सेफ्टी इंडेक्स में भी प्रदेश की लंबी छलांग: एफएसएसएआई, नई दिल्ली ने हाल ही में स्टेट फूड सेफ्टी इंडेक्स की सूची जारी की है, जिसमें राजस्थान ने एक लंबी छलांग लगाई है. पूरे देश भर में राजस्थान अब छठे स्थान पर आ गया है. इससे पहले जारी की गई सूची में राजस्थान 18 पायदान पर था.
पढ़ें:बीकानेर व जोधपुर को मिला इट राइट स्टेशन का दर्जा, अब यात्रियों को मिलेगा पौष्टिक भोजन
पंकज ओझा का कहना है कि राजस्थान में खाद्य गुणवत्ता को सुधारने के लिए विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे राजस्थान में 7 और 8 अगस्त को एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया था, जिसमें 2284 खाद्य कारोबारियों को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया था. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई इस गतिविधि को वर्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन में दर्ज किया गया है. इसके अलावा वर्ष 2023-24 मे एनफोर्समेंट नमूने लेने में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर रहा है.