हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला की अनाज मंडियों में एक दिन में पहुंचा 5110 मीट्रिक टन धान, MSP पर हुई खरीद

पंचकूला जिले की अनाज मंडियों में बुधवार को एक दिन के भीतर 5110 मीट्रिक टन धान की आवक हुई. सरकारी एजेंसियों ने इसकी खरीद की.

PADDY PROCUREMENT IN HARYANA
पंचकूला में धान की खरीद (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

पंचकूला:जिले की तीनों अनाज मंडियों में मंगलवार को 5110 मीट्रिक टन धान की आवक हुई. जिला उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने अनाज मंडियों में पहुंची धान की आवक के बारे में जानकारी दी.

किस मंडी में कितनी आवक

जिला उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला अनाज मंडी में 700 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 2510 मीट्रिक टन और रायपुररानी अनाज मंडी में 1900 मीट्रिक टन धान की आवक हुई. पंचकूला व रायपुर रानी अनाज मंडी से हैफेड और बरवाना अनाज मंडी से हरियाणा वेयर हाउस द्वारा धान की खरीद की गई. उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला से 300 मीट्रिक टन, रायपुर रानी से 970 मीट्रिक टन और हरियाणा वेयर हाउस ने बरवाला अनाज मंडी से 878 मीट्रिक टन धान की उठान प्रक्रिया पूरी की.

अब तक 68775 मीट्रिक टन धान की आवक

उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग ने बताया कि जिले की सभी अनाज मंडियों में अब तक 68775 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. इनमें पंचकूला अनाज मंडी में 7050 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी में 36025 मीट्रिक टन और रायपुर रानी अनाज मंडी में 25700 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है. उन्होंने बताया कि हैफेड ने पंचकूला अनाज मंडी से 6550 मीट्रिक टन, बरवाला अनाज मंडी से 22500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 25700 मीट्रिक टन धान की खरीद की है. जबकि हरियाणा वेयर हाउस ने पंचकूला अनाज मंडी से 500 मीट्रिक टन और बरवाला अनाज मंडी से 13525 मीट्रिक टन धान की खरीद की है.

धान का उठान तेज करने के निर्देश दिए

उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिले के 12985 किसान अपनी धान की फसल को लेकर अनाज मंडियों में पहुंचे हैं. उन्होंने एजेंसियां से धान के उठान कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही किसानों से फसल अवशेषों को जलाने की बजाय प्रबंधन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- अंबाला में MSP पर नहीं खरीदी जा रही धान की फसल, किसान बोले- नमी के नाम पर काटे जा रहे 100 से 200 रुपये

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 31 लाख 22 हजार 866 मीट्रिक टन धान की खरीद पूरी, किसानों को 4314 करोड़ का भुगतान

ये भी पढ़ें- करनाल में 6 लाख मैट्रिक टन से ज्यादा धान की हो चुकी खरीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details