राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की 50वीं वर्षगांठ, नेपाल, श्रीलंका और देश के सभी राज्यों से पूर्व विद्यार्थी लेंगे भाग - NATIONAL INSTITUTE OF AYURVEDA

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर की 50वीं वर्षगांठ और एलुमनाई मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1970 से 2021 तक के पूर्व विद्यार्थी भाग लेंगे.

National Institute of Ayurveda
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर की 50वीं वर्षगांठ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 3:32 PM IST

जयपुर :शहरके जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान 7 फरवरी को अपनी स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है. इस विशेष अवसर पर संस्थान की एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा 24 और 25 जनवरी को भव्य एलुमनाई मीट का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 1970 से 2021 तक के पूर्व विद्यार्थियों के लिए होगा, जिसमें करीब 600 एलुमनाई भाग लेंगे. कार्यक्रम में नेपाल और श्रीलंका समेत देश के विभिन्न राज्यों से भी एलुमनाई शामिल होंगे.

कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि इस एलुमनाई मीट का आयोजन संस्थान की ऐतिहासिक यात्रा को मनाने और आयुर्वेद के क्षेत्र में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मानित करने के लिए किया जा रहा है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें कल्चर नाइट, अवार्ड सेरेमनी, और एक कार्यशाला शामिल है, जो अग्निकर्म विषय पर आधारित होगी.

कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-जयपुर में आयुर्वेद कुंभ 'संयोजनम्' का आयोजन 15 से, देशभर से शोधार्थी, चिकित्सक और शिक्षक लेंगे भाग

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन :एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव और कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान नई कार्यकारिणी के चुनाव भी होंगे. साथ ही संस्थान की ऐतिहासिक यात्रा पर एक फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के पूर्व निदेशक और एल्युमनाई की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा और जोधपुर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति करेंगे.

17 देश के स्टूडेंट्स कर रहे पढ़ाई : राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में वर्तमान में 17 देशों के विद्यार्थी आयुर्वेद चिकित्सा में शिक्षा और शोध कर रहे हैं. प्रोफेसर संजीव शर्मा ने बताया कि विदेशों में आयुर्वेद अब एक अलग पहचान बना रहा है, जिसके चलते कई देशों से विद्यार्थी संस्थान में अध्ययन के लिए आ रहे हैं. हाल ही में अमेरिका के सेंट कैथरीन यूनिवर्सिटी से 14 विद्यार्थियों ने संस्थान का दौरा किया और आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने करियर के अवसरों के बारे में जानकारी ली. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल संस्थान की उपलब्धियों का जश्न मनाना है, बल्कि आयुर्वेद के क्षेत्र में अपने करियर को बढ़ावा देने के लिए छात्रों और एलुमनाई को एक मंच पर लाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details