नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू के आटे का सेवन करने से तकरीबन 17 लोग बीमार हो गए थे. दरअसल नवरात्रि के दौरान मिलावटखोर, लोगों की सेहत के साथ-साथ आस्था से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. वे एक्सपायर हो चुके माल को बाजार में खपाने की कोशिश में लगे हैं. गाजियाबाद खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है. जिले के कई क्षेत्रों में शनिवार को फूड विभाग द्वारा छापेमारी की गई.
गाजियाबाद के जीटी रोड स्थित एक फार्म के गोदाम पर फूड विभाग द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान फूड विभाग की टीम को 345 बोरियो में भंडारित कुट्टू गिरी (kuttu kernel) मिला. सभी बोरों पर खाद्य सुरक्षा और मानक (लेबलिंग और प्रदर्शन) विनियम 2020 के उपबंधों के अनुसार अनुज्ञप्ति संख्या, विनिर्माता का पता, बैच नंबर, पैकेजिंग तिथि और यूज बाय डेट अंकित नहीं है. इस दौरान लगभग 156.5 कुंतल कुट्टू गिरी को जब्त कर तीन नमूने संग्रहित किए गए हैं. कुट्टू गिरी की अनुमानित कीमत 15.65 लाख है. संग्रहित नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा गया है.