राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी, प्रदेश की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 500 इलेक्ट्रिक बस - Prime Minister e bus service scheme - PRIME MINISTER E BUS SERVICE SCHEME

प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल्द 500 इलेक्ट्रिक बस संचालित होंगी. प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत जयपुर के लिए 150 एसी इलेक्ट्रिक बसें प्रस्तावित है. 169 शहरों में पीपीपी मॉडल का उपयोग करते हुए बसें संचालित की जाएगी.

सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 500 इलेक्ट्रिक बस
सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 500 इलेक्ट्रिक बस (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 7:45 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल्द 500 इलेक्ट्रिक बस संचालित होंगी. इसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है. साथ ही इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और डिपो बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की भी प्लानिंग की जा रही है.

राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में 2024 के बजट में सीएम भजन लाल शर्मा ने जिन 500 ई-बस की घोषणा की थी. उनकी अनुपालना में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को धरातल पर उतारने के लिए लिए जमीनी प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए भूमि आवंटन और सिविल- इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने अधिकारियों को डीपीआर बनाने के निर्देश जारी किए.

गुरुवार शाम तक डीपीआर वरना कारण बताओ नोटिस : प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि आवंटन जल्द से जल्द किया जाए. विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर की डीपीआर के लिए उन्होंने गुरुवार शाम तक का टारगेट तय करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा निर्णय, गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा

प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना में मिलेगी केंद्र सहायता :प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के अंतर्गत जयपुर के लिए 150 एसी इलेक्ट्रिक बसें लेना प्रस्तावित है. इसके अलावा जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर के लिए 50-50 इलेक्ट्रिक बस लेने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए जा चुके हैं. साथ ही डिपो के लिए भूमि आवंटन का कार्य प्रक्रियाधीन है. योजना की गाइडलाइन के अनुसार नए डिपो निर्माण के लिए 60 फीसदी और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 100% केंद्रीय सहायता प्राप्त होगी.

आपको बता दें की 169 शहरों में पीपीपी मॉडल का उपयोग करते हुए बसें संचालित की जाएगी. इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों के प्रभावी संचालन के लिए सब स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और बस डिपो के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का काम भी कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details