जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जल्द 500 इलेक्ट्रिक बस संचालित होंगी. इसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है. साथ ही इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और डिपो बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की भी प्लानिंग की जा रही है.
राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में 2024 के बजट में सीएम भजन लाल शर्मा ने जिन 500 ई-बस की घोषणा की थी. उनकी अनुपालना में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा को धरातल पर उतारने के लिए लिए जमीनी प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके लिए भूमि आवंटन और सिविल- इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने अधिकारियों को डीपीआर बनाने के निर्देश जारी किए.
गुरुवार शाम तक डीपीआर वरना कारण बताओ नोटिस : प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि आवंटन जल्द से जल्द किया जाए. विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर की डीपीआर के लिए उन्होंने गुरुवार शाम तक का टारगेट तय करते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.