देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक 37 फीसदी से अधिक मतदान हो गया है. सचिवालय में मौजूद निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम से राज्य के सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है.
उत्तराखंड में पहले चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. शुक्रवार सुबह 7 बजे के बाद से 11 बजे तक प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर 24.83% मतदान हुआ. इसके बाद दोपहर एक बजे तक ये आंकड़ा 37 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 11 बजे तक 23 फ़ीसदी के आसपास मतदान हुआ था. जिसके अनुसार इस बार मतदान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. यह लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए एक अच्छा संदेश है. निर्वाचन आयोग से मिले वोटर टर्नआउट के अनुसार अल्मोड़ा में 22.21, पौड़ी संसदीय सीट पर 24.43, हरिद्वार सीट पर 26.47, नैनीताल उधमसिंह नगर सीट पर 26.46, टिहरी सीट पर 23.23 मतदान हुआ है.