उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में कार से मिले 50 लाख कैश, दो युवकों से एफएसटी की टीम कर रही पूछताछ - Cash found in car during checking

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 8, 2024, 10:44 PM IST

कानपुर पुलिस कर रही थी चेकिंग, कार में मिल गई 50 लाख रुपये कैश, पकड़े गए युवकों से एफएसटी टीम की ओर से लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में कार से मिले 50 लाख कैश

कानपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. किसी तरह की अनहोनी या अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से चुस्त होकर सड़कों पर उतर गए हैं. लगातार वाहनों की चेकिंग की जारी है. सोमवार देर शाम कानपुर के हरबंशमोहाल थाना पुलिस को एक कार से 50 लाख रुपये की कैश मिली. पुलिसकर्मियों ने अधिक रकम होने के चलते तुरंत पूरी जानकारी डीसीपी पूर्वी एसके सिंह को दी.

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया, कि कार से दो युवकों को भी पकड़ा गया है. जिनके नाम फीलखाना निवासी नितिन और यशोदा नगर निवासी मनीष है. दोनों ही युवकों ने एफएसटी टीम के सदस्यों को पूछताछ में बताया, कि रकम उपमन्यु ट्रेडिंग एवं उपमन्यु इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की है. रकम को एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. हालांकि, शहर में यह चर्चा भी जोरों पर थी, कि रकम एक कत्था कारोबारी की है. देर रात एफएसटी टीम के सदस्य युवकों से पूछताछ करते रहे. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा, कि अब इस मामले पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि, कुछ दिनों पहले वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को चार अलग-अलग स्थानों पर 40 लाख से अधिक रुपये मिले थे. उस समय पुलिस ने सबसे ज्यादा एक स्थान पर 18 लाख रुपये से अधिक की रकम बरामद की थी. पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा, कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में आठ-आठ घंटे की शिफ्ट के साथ चेकिंग कराई जा रही है.


ये भी पढ़ें :चेकिंग अभियान में 31 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्काउट की टीम कर रही जांच - Cash Recovered In Checking Campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details