कानपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. किसी तरह की अनहोनी या अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से चुस्त होकर सड़कों पर उतर गए हैं. लगातार वाहनों की चेकिंग की जारी है. सोमवार देर शाम कानपुर के हरबंशमोहाल थाना पुलिस को एक कार से 50 लाख रुपये की कैश मिली. पुलिसकर्मियों ने अधिक रकम होने के चलते तुरंत पूरी जानकारी डीसीपी पूर्वी एसके सिंह को दी.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया, कि कार से दो युवकों को भी पकड़ा गया है. जिनके नाम फीलखाना निवासी नितिन और यशोदा नगर निवासी मनीष है. दोनों ही युवकों ने एफएसटी टीम के सदस्यों को पूछताछ में बताया, कि रकम उपमन्यु ट्रेडिंग एवं उपमन्यु इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की है. रकम को एचडीएफसी बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. हालांकि, शहर में यह चर्चा भी जोरों पर थी, कि रकम एक कत्था कारोबारी की है. देर रात एफएसटी टीम के सदस्य युवकों से पूछताछ करते रहे. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा, कि अब इस मामले पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.