कोटद्वार: क्षेत्र में अब तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी. दरअसल उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और विधायक ऋतु खंडूडी भूषण और निदेशक अनुसंधान एवं विकास भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सीसीटीवी कैमरों का अनावरण किया है. 1 करोड़ 6 लाख की लागत से लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया गया है. सीसीटीवी कैमरों का अनावरण करने का उद्देश्य अपराध लगाम लगाना है.
विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने बताया कि बीईएल सैन्य उपकरणों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सहभागिता दे रही है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद तहसील से लगा हुआ है. जिससे यहां पर अपराध बढ़ रहा है, क्योंकि कोटद्वार में अपराध की घटना को अंजाम देकर अपराधी उत्तर प्रदेश में चला जाता है. सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधियों और यातायात सुगमता से संचालित करने में पुलिस को मदद मिलेगी.