प्रयागराजः हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन तक विभिन्न पदों पर 50 और प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए. इस तरह तीन दिन में नामांकन दाखिल करने वालों की कुल संख्या 151 हो गई है. तीसरे दिन अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तीन-तीन, महासचिव पद पर एक और उपाध्यक्ष के लिए 15, प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा के अनुसार तीन दिन के बाद अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आठ-आठ, महासचिव पद पर 10, उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 38, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए आठ, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर पांच, संयुक्त सचिव प्रेस के लिए 10 और संयुक्त सचिव महिला पद पर चार, कोषाध्यक्ष के लिए चार और गवर्निंग काउंसिल सदस्य के 15 पदों के लिए 50 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। 14 मार्च नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.
पोस्टर बैनर न हटाने वालों को नोटिस भेजने की तैयारी
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव समिति चेतावनी के बावजूद उच्च न्यायालय परिसर और उसके दो किमी के दायरे से पोस्टर बैनर न हटाने वाले प्रत्याशियों को कारण बताओ नोटिस भेजने जा रही है. चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव, वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा ने बताया कि चेतावनी के बावजूद जिन संभावित प्रत्याशियों ने परिसर व उसके आसपास दो किमी के दायरे में लगे पोस्टर बैनर नहीं हटाए हैं उन्हें चिह्नित कर लिया गया है. पोस्टर बैनर नहीं हटाकर वे लोग आचार संहिता के उल्लंघन के साथ हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना भी कर रहे हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चुनाव समिति ने ऐसे संभावित प्रत्याशियों को हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना और आचार संहिता उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस भेजने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में बंपर नौकरी : 10 हजार 235 पदों पर आवेदन का मौका, PET पास युवा कर सकेंगे अप्लाई
ये भी पढे़ंः स्टाम्प पेपर पर घोषणा कर देने से नहीं खत्म होता हिन्दू विवाह, हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला