उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान - 50 BUSES WILL BE RUN MAHAKUMBH 2025

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को शाही स्नान कराने का मिली जिम्मेदारी. ग्रामीणों को मिलेगी सहूलियत.

रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलेंगी 50 बसें.
रायबरेली से प्रयागराज के लिये चलेंगी 50 बसें. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

Updated : 11 hours ago

रायबरेली :महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से जोरों पर तैयारियां चल रहीं हैं. इसी कड़ी में रायबरेली का रोडवेज विभाग भी कमर कस चुका है. गांव-गांव से कुम्भ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों को संगम तक सुगमता से पहुंचाने के लिए बसों के फेरों को बढ़ाया गया है.

एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि प्रयागराज से रायबरेली की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है. रोजाना रायबरेली से बसें चलती हैं. यूपी परिवहन विभाग द्वारा रायबरेली डिपो की 49 बसों द्वारा महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को शाही स्नान कराने का जिम्मा दिया गया है. एआरएम दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि रायबरेली डिपो लखनऊ परिक्षेत्र में आता है. इसमें महाकुंभ 2025 के लिये 400 बसें आवंटित की गई.

रायबरेली रोडवेज डिपो की 50 बसें इसमें लगाई गई हैं. 11 बसे ऐसी हैं जो पहले से सीधे लखनऊ से प्रयागराज के लिये चल रहीं हैं. वहीं उन 39 बसों को भी प्रयागराज भेजा जाएगा जो डिपो में आने के बाद यहां घंटों तक खड़ी रहती हैं साथ अन्य डिपो की लंबी दूरी की बसों को भी प्रयागराज महाकुंभ से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने बताया कि इन बसों को जिले भर के ग्रामीण अंचल व इलाकों से चलाकर प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने का प्रयास रहेगा. जिसके लिए 50 बसों के रूट चार्ट और मैप तैयार कर दिए गए हैं. जब इन बसों से कार्य नही चलेगा तो फेरों को भी बढ़ाया जाएगा. महाकुम्भ के दौरान पड़ने वाले पांच शाही स्नान के समय इन बसों को पूरी मुस्तैदी से चलाया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति इसके दिव्य दर्शन से अछूता न रहे.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025; UPSRTC का मेगा प्लान, मेरठ में श्रद्धालुओं की डिमांड पर गांव तक पहुंचेंगी रोडवेज बसें

Last Updated : 11 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details