मेरठ : जिले की गंगनहर में बुधवार को 5 लोग डूब गए. बताया जा रहा है सभी नहाने गए थे और धीरे-धीरे गहराई में चले गए. पानी का बहाव काफी तेज था. जब पानी उनके गले तक आया तो चिल्लाने लगे. आस पास में नहा रहे लोग बचाने के लिए आगे आए. दो को किसी तरह बचा लिया गया. बाकी के तीन साथी गंगनहर में बह गए. डूबने वालों में दोनों ममेरे भाई थे. बुधवार शाम को परिवार में शादी थी. मौके पर पुलिस टीम ने गोताखारों को तलाश के लिए लगाया है. करीब 4 घंटे बाद भी अभी दोनों का कुछ पता नहीं चला है.
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के भूसा मंडी निवासी शावेज आयु (18) व सरधना के घोसियान मोहल्ला निवासी फैजान (16) गंगनहर में डूब गए. बताया जा रहा है कि गंगनहर में 16 फीट से अधिक पानी की गहराई है, जिसमें लापता युवकों को तलाश करना हमेशा गोताखोरों के लिए मुश्किल में रहा है. पुलिस का कहना है कि पता चला है कि दोपहर के समय सरधना और आसपास के युवक नहर में नहाने आए थे, जहां सभी पुल से छलांग लगाकर नहा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, फैजान के ताऊ के लड़के राशिद की बुधवार शाम को शादी थी. बारात मेरठ के लिए जाने वाली थी. घर पर मेहमान आए थे. मेरठ से शावेज भी मामा के लड़के की शादी में आया था. वह अपने मामा के लड़के फैजान के साथ खाना खाने के बाद नहाने के लिए चला गया. नहाते समय 5 लोग गंगनहर में डूब गए, जिनमें से दो लोगों को निकाल लिया गया. फैजान, शावेज के साथ साथ एक और युवक की तलाश जारी है. परिजनों ने गंगनहर पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है, वहीं सूचना मिलने पर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे ओर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.