करसोग: उद्यान विभाग की टीम ने नियमों के खिलाफ लाए गए सेब के 5 हजार पौधों को आग के हवाले कर दिया. ये पौधे एक व्यक्ति द्वारा जम्मू कश्मीर से गाड़ी में भर कर बेचने को लाए जा रहे थे, लेकिन विभाग की टीम ने बागवानों तक पहुंचने से पहले ही इन पौधों को आग लगाकर नष्ट कर दिया. करसोग में अवैध तरीके से सेब के पौधे लगाने वालों के खिलाफ नियमों का डंडा चलना शुरू हो गया है. यहां बुधवार को विभाग की टीम ने नियमों के खिलाफ लाए गए सेब के 5 हजार पौधों को आग के हवाले कर दिया.
ये पौधे एक व्यक्ति द्वारा जम्मू कश्मीर से गाड़ी में भर कर बेचने को लाए जा रहे थे, लेकिन विभाग की टीम ने बागवानों तक पहुंचने से पहले ही इन पौधों को आग लगाकर नष्ट कर दिया. ऐसे में विभाग की सतर्कता से सेब के पौधों के नाम पर होने वाली ठगी से हजारों बागवान बच गए हैं. उद्यान विभाग ने हिमाचल प्रदेश फल पौध पंजीकरण व विनियमन अधिनियम-2015 की धारा 17 की उपधारा 2 के अन्तर्गत ये कार्रवाई अमल में लाई है.
प्रक्रिया पूरी होने पर पौधे किए नष्ट: बाहरी राज्य से बेचने को लाए गए सेब के पौधों को प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही नष्ट किया गया. विभाग को अवैध पौधे लाए जाने को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी. जिस पर विभाग ने 29 जनवरी को अवैध तरीके से सेब के पौधों की गाड़ी को पकड़ा था. जिसके बाद पौधों को छानबीन के लिए विभाग ने फल पौधशाला पंजीकरण अधिनियम के अनुसार डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. नारायण ठाकुर व जूनियर टेक्निशियन जगदीश के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. इसके बाद इन पौधों को नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के बाद आग के हवाले किया गया.