पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या से संबंधित नए मानक तय किए हैं. तय मानक के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 में प्रधान शिक्षक समेत कम से कम पांच शिक्षक होने जरूरी हैं. वहीं कक्षा 1 से 8 तक चलने वाले मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक समेत कम से कम नौ शिक्षकों का होना जरूरी है.
स्कूलों में शिक्षकों मानक तय : शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इसी मानक के अनुरूप सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया है. निर्देेश के मुताबिक ''अपने जिले में विद्यालयवार शिक्षकों के स्वीकृत बल और आवश्यक बल की रिपोर्ट ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करें. विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की संख्या होने से छात्रों के शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होगा.''
120 विद्यार्थी पर होंगे पांच शिक्षक : प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने यह भी कहा है कि ''प्राथमिक विद्यालय में यदि कक्षा 1 से 5 में 120 विद्यार्थी है तो शिक्षकों की संख्या 5 होनी चाहिए और यदि विद्यार्थियों की संख्या 150 है तो शिक्षकों की संख्या न्यूनतम 6 रहनी चाहिए. इसके बाद प्रत्येक 40 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक बढ़ेंगे.''