हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना, हिमाचल में सामने आया अजीबो गरीब मामला, जानें पूरी कहानी - FINE ON HAMIRPUR PWD OFFICER

बीडीसी बैठक में 4 साल से लगातार अनुपस्थित रहने पर टौणी देवी के पीडब्ल्यूडी अधिकारी पर ₹5 का जुर्माना लगाया गया है.

PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना
PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 8:18 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अधिकारी पर जुर्माना लगाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, आरोप है कि पंचायत समिति हमीरपुर की बैठकों में लोक निर्माण विभाग का एक अधिकारी पिछले 4 सालों से नहीं शामिल हो रहा था. जिसके चलते ब्लॉक समिति की बैठक में आरोपी अधिकारी पर 5 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है.

हिमाचल प्रदेश में किसी अधिकारी पर महज पांच रुपये का जुर्माना लगाने का यह पहला मामला हमीरपुर में सामने आया है. जहां पंचायत समिति की बैठकों में लगातार चार सालों से अनुपस्थित रहने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर 5 रुपये जुर्माना लगाया गया है. पंचायत समिति की त्रैमासिक में लोक निर्माण विभाग टौणी देवी डिवीजन के अधिकारी को यह जुर्माना लगाया गया है.

PWD अधिकारी पर लगाया गया ₹5 का जुर्माना (ETV Bharat)

हमीरपुर के पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें यह आरोपी अधिकारी पर जुर्माना लगाने को लेकर फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की. पंचायत समिति हमीरपुर अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा, "बैठक में सर्व सहमति से पारित किया गया कि पिछले 4 सालों से टौणी देवी डिवीजन से लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उसे ₹5 जुर्माना लगाया गया है".

उन्होंने बताया कि लगातार यह अधिकारी बैठकों से किनारा कर रहा था, जिस कारण कई विकास कार्य रुके हुए थे. बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हो रहा था. इस तरह पंचायत समिति बैठकों में अधिकारियों की मौजूदगी न होने से कई विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाती है, जिसके चलते ही यह निर्णय ब्लॉक समिति की बैठक में लिया गया है.

बता दें कि बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के बजट के लिए चर्चा गई और विकास कार्यों को लेकर नई रूपरेखा भी तैयार की गई है. इस अवसर पर बैठक में सभी ब्लॉक समिति सदस्यों के अलावा पंचायत समिति उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, बीडीओ हमीरपुर हिमांशी शर्मा भी मौजूद रही. ब्लॉक समिति सदस्यों की त्रैमासिक बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि पिछले चार सालों से ब्लॉक समिति बैठक में टौणी देवी डिवीजन के लोक निर्माण विभाग एक अधिकारी के नदारद रहने पर कार्य प्रभावित हो रहा था, जिसके चलते इस अधिकारी को पांच रुपये जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:"पंजाब ने हिमाचल को बर्बाद करने में पूरी ताकत लगा रखी है, हम उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे"

ABOUT THE AUTHOR

...view details