हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अधिकारी पर जुर्माना लगाने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, आरोप है कि पंचायत समिति हमीरपुर की बैठकों में लोक निर्माण विभाग का एक अधिकारी पिछले 4 सालों से नहीं शामिल हो रहा था. जिसके चलते ब्लॉक समिति की बैठक में आरोपी अधिकारी पर 5 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में किसी अधिकारी पर महज पांच रुपये का जुर्माना लगाने का यह पहला मामला हमीरपुर में सामने आया है. जहां पंचायत समिति की बैठकों में लगातार चार सालों से अनुपस्थित रहने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पर 5 रुपये जुर्माना लगाया गया है. पंचायत समिति की त्रैमासिक में लोक निर्माण विभाग टौणी देवी डिवीजन के अधिकारी को यह जुर्माना लगाया गया है.
हमीरपुर के पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें यह आरोपी अधिकारी पर जुर्माना लगाने को लेकर फैसला लिया गया. बैठक की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा ने की. पंचायत समिति हमीरपुर अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा, "बैठक में सर्व सहमति से पारित किया गया कि पिछले 4 सालों से टौणी देवी डिवीजन से लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उसे ₹5 जुर्माना लगाया गया है".