राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना में वारदात की फिराक में थे पारदी गैंग के 5 सदस्य, दो पुरुष और 3 महिला गिरफ्तार - 5 padri gang members arrested - 5 PADRI GANG MEMBERS ARRESTED

डीडवाना कुचामन जिले के मकराना में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पारदी गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो पुरुष और 3 महिला आरोपी शामिल हैं.

5 padri gang members arrested
पारदी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार (ETV Bharat Kuchman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 7:53 PM IST

वारदात करने से पहले पकड़े गए पारदी गैंग के सदस्य (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले की मकराना पुलिस ने चोरी, नकबजनी और लूट की वारदातों में सक्रिय पारदी गैंग के पांच लोगों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा है. पुलिस ने उन्हें देर रात को हिरासत में लिया.

एडिशनल एसपी वैभव शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय पारदी गैंग से जुड़े हैं. जिनमें दो युवक और तीन महिला शामिल हैं. एक आरोपी के खिलाफ तो गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान में 17 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं एक पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश है. पारदी गैंग मकराना में किसी वारदात को अंजाम देती, उससे पहले ही पुलिस द्वारा पकड़ ली गई.

पढ़ें:MP के पारदी गिरोह की राजस्थान में दहशत, सीमा पर ग्रामीण अलर्ट, रात में कर रहे पहरेदारी - Pardi Gang Terror

एएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि मकराना रेलवे स्टेशन पर पारदी गैंग के सदस्य बैठे हैं, जो किसी आपराधिक वारदात की फिराक में हैं. उनमें से कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं. इस पर मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, एएसआई पर्वत सिंह, हेड कांस्टेबल जीवराज सिंह, मनोहरलाल, कांस्टेबल नेमाराम, दिनेश कुमार और दीन मोहम्मद ने रेलवे स्टेशन पर दबिश दी. वहीं एसपी ऑफिस के साइबर सेल से हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश उनकी लोकेशन ट्रैस करते रहे.

पढ़ें:छबड़ा में पारदी गिरोह का आतंक, लूट की वारदातों को दिया अंजाम, किसान को किया गंभीर घायल - Padri gang loot case in Baran

पुलिस ने मध्यप्रदेश के धरनावदा पुलिस थाना के बिल्ला खेडी निवासी मिथुन (36) पुत्र माखन पारदी, उसके भाई तेगासिंह पारदी (40), तेगा सिंह की दो पत्नी गंगाबाई (30), पिंकी (38) और आकाश बाई (33) पत्नी मिथुन को गिरफ्तार कर लिया. मकराना वृत्ताधिकारी भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि तेगाराम के फलोदी में भी दो स्थाई वारंटी हैं. उसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वह पांच हजार का इनामी बदमाश है. मिथुन के खिलाफ चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी और आर्म्स एक्ट में 17 मुकदमे राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details