उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश नगर निगम में मेयर की जंग, पांच कैंडिडेट्स ने किया नॉमिनेशन, दिग्गज रहे मौजूद - RISHIKESH MAYOR NOMINATION

भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान, कांग्रेस से दीपक जाटव ने करवाया नॉमिनेशन, यूकेडी से महेंद्र सिंह ने ठोकी ताल

RISHIKESH MAYOR NOMINATION
ऋषिकेश नगर निगम में मेयर की जंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 5:36 PM IST

ऋषिकेश: नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि में राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने ऋषिकेश में मेयर और पार्षदों के नामांकन दाखिल किये. इस दौरान दलबल के साथ आए समर्थकों ने जमकर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी की. आज तहसील परिसर में ऋषिकेश नगर निगम से मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान, कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव, यूकेडी प्रत्याशी महेंद्र सिंह निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद मास्टर और सूरवीर कोली ने नामांकन दाखिल किया.

भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ सैकड़ों भाजपाई और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी पहुंचे. शंभू पासवान ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि क्षेत्र की हर समस्या से वह भली-भांति परिचित हैं. जिनका समाधान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सहयोग से पूरे नगर निगम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगी. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिस विश्वास के साथ उन्हें मेयर प्रत्याशी के लिए टिकट दिलाया है उस विश्वास पर खरा उतरा उतारने का पूरा प्रयास होगा.

ऋषिकेश नगर निगम में मेयर की जंग (ETV BHARAT)

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की अपील की. कैबिनेट मंत्री ने कहा चुनाव को लेकर जो उत्साह कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश में मेयर और 40 वार्डों में भाजपा के पार्षद जीत दर्ज करेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुट हैं. आज सैकड़ों की संख्या में नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. उन्हें विश्वास है कि पार्टी हाई कमान ने जो जीत की जिम्मेदारी उनके कंधों पर डाली है. शहर की जनता उस जिम्मेदारी को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी. 23 जनवरी को शहर का अधिकांश वोट कांग्रेस के खाते में जाएगा. 25 जनवरी को वह जीत की चाबी हासिल करेंगे. अपने प्राथमिकता में उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारना सबसे पहले प्राथमिकता में शामिल रहेगा. 6 साल पहले जिन ने 20 वार्डों को मिलाकर नगर निगम का गठन हुआ उन वार्डों में रहने वाले लोगों को मकान का मालिक आना हक दिलाना भी प्राथमिकता में शामिल है.

नामांकन के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के महेंद्र सिंह ने भी शहर के प्राथमिकताओं को लेकर कई प्रकार के दावे किए. उन्होंने कहा उत्तराखंड क्रांति दल वह दल है जिसने उत्तराखंड गठन को लेकर अपनी अहम भूमिका निभाई है. उन्हें विश्वास है कि शहर के नागरिक फिर से यूकेडी पर अपना भरोसा जताएंगे. 23 जनवरी को उनको अपना अमूल्य वोट देकर जीत हासिल कराएंगे. उन्होंने बताया शहर की समस्याएं किसी से छुपी नहीं है लेकिन समस्याओं को देखने के बाद उन्हें नजरअंदाज करना गलत है.

पढे़ं-श्रीनगर में मेयर पद के लिए महासंग्राम, 4 महिलाओं ने करवाया नॉमिनेशन, चतुष्कोणीय हुआ मुकाबला

Last Updated : Dec 30, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details