एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी (ETV Bharat) बिलासपुर:जिला पुलिस की टीम को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक दिन में दो अलग-अलग मामलों में 58.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों मामलों में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक लड़की भी शामिल है.
पहला मामला
इंस्टग्राम पर चिट्टे की हुई डील ने बिलासपुर के तीन युवकों और एक लड़की को पिंजौर पहुंचा दिया. इसके बाद वह चारों वहां चिट्टा लेने के लिए पहुंच गए और 60 हजार रुपये का चिट्टा खरीद लिया.
बुधवार सुबह के समय बिलासपुर शहर में पुलिस की टीम ने इन चारों को पकड़ लिया और इनसे 30.52 ग्राम चिट्टा बरामद कर लिया है. बुधवार सुबह करीब 7 बजे बिलासपुर शहर के धौलरा चैक के पास सदर थाने की टीम ने नाका लगाया था.
चंडीगढ़ की ओर से आ रही कार एचपी 23-D 8381 कार को पुलिस ने जांच के लिए रोका. ऐसे में गाड़ी में बैठे तीन युवक और एक युवती पुलिस को देखकर घबरा गए. पुलिस ने जब जांच की तो गाड़ी की पीछे सीट पर बैठे एक युवक से 30.52 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. वहीं, गाड़ी में बैठी लड़की के पर्स से तराजू के साथ 10-10 रुपये के जले हुए नोट बरामद हुए. वहीं, इन आरोपियों से 24 हजार 500 रुपये भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए युवकों में प्रशांत धर्माणी निवासी घुमारवीं, अंकित चंदेल घुमारवीं, अश्वनी दास घुमारवीं और एक बिलासपुर से युवती पकड़ी गई है जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरा मामला
इसी के साथ बिलासपुर पुलिस की टीम ने मंडी-भराड़ी पुल पर कुल्लू निवासी युवक से 28.41 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. युवक की पहचान जगदीश कुमार गांव नागचा जिला कुल्लू के रूप में हुई है. यह युवक पंजाब की ओर से आ रहा था और कुल्लू जा रहा था जिसको जांच के दौरान रोका और उससे चिट्टा बरामद किया.
एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने कहा "पुलिस ने बड़ी मात्रा में चिट्टे की खेप पकड़ी है जिसमें एक दिन के भीतर ही दो चिट्टे के मामले पकड़े हैं. इन दोनों अलग-अलग मामलों में चार युवक और एक युवती शामिल है जिनको पुलिस ने गिरफतार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है."
ये भी पढ़ें:75 साल से ऊपर की आयु वाले पेंशनर्स को एरियर का तोहफा, इसी माह मिलेगा पचास फीसदी हिस्सा