उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 ; 48 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रोडवेज बसों में किया मुफ्त सफर, परिवहन निगम ने जारी किया आंकड़ा - free travel in roadways buses - FREE TRAVEL IN ROADWAYS BUSES

परिवहन निगम की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों (free travel in roadways buses) में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई. इसके तहत कुल 48 लाख परीक्षार्थियों ने रोडवेज बसों से मुफ्त यात्रा की.

यूपी परिवहन निगम की बस (फाइल फोटो)
यूपी परिवहन निगम की बस (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 8:33 PM IST

लखनऊ : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसों में नि:शुल्क यात्रा कराने का फरमान जारी किया था. इसके बाद परिवहन निगम ने पांच अलग-अलग दिनों में आयोजित हुई इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में नि:शुल्क बसें संचालित कराई. परीक्षार्थियों ने इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया. परिवहन निगम के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में 20 रीजनों से कुल 4800170 यात्रियों के जीरो मूल्य के टिकट बने. इस एवज में परिवहन निगम पर 75 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यय भार पड़ा.


रक्षाबंधन त्योहार पर बहनों को बसों में 24 घंटे मुफ्त यात्रा करने के ठीक बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन निगम की बसों से यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षार्थियों को भी मुफ्त यात्रा करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद परिवहन निगम ने अपनी सभी बसों को दुरुस्त कराया और परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों को बसों की सुविधा उपलब्ध कराई. लाखों की संख्या में परीक्षार्थियों ने बसों से फ्री यात्रा की और अपने परीक्षा केंद्रों तक आराम से पहुंचे. परीक्षार्थियों ने फ्री यात्रा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया. परिवहन निगम की तरफ से प्रदेश भर में चलाई गई बसों से फ्री सफर करने वाले परीक्षार्थियों का आंकड़ा सोमवार को जारी किया गया. इसके तहत कुल 48 लाख परीक्षार्थियों ने रोडवेज बसों से मुफ्त यात्रा की.


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर का कहना है कि हम अपनी बसों से परीक्षार्थियों को मुफ्त यात्रा कराकर उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में सफल हुए. लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने रोडवेज बसों से फ्री यात्रा की है. सरकार के निर्देश का पालन परिवहन निगम में हुआ है. सभी परिक्षेत्रों से बसों का संचालन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग खरीदेगा 20 क्रेन और 42 स्टोर ट्रक, बीच राह में बस खराब होने पर क्रेन पहुंचाएगी वर्कशॉप, दुरुस्त होकर सड़क पर करेगी वापसी - UP Roadways will buy cranes

ABOUT THE AUTHOR

...view details