मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 450 सुहागनों ने एक साथ किया करवाचौथ पूजन, अमेरिका भी देखता रह गया - 450 COUPLES KARWACHAUTH BETUL

बैतूल के श्रीरुक्मनी बालाजीपुरम मन्दिर में हुआ भव्य आयोजन, अमेरिका में हुआ लाइव टेलीकास्ट

450 COUPLES KARWACHAUTH BETUL
एमपी की 450 सुहागनों ने एक साथ किया करवाचौथ पूजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 7:39 AM IST

बैतूल : जिले के श्रीरुक्मनी बालाजीपुरम मन्दिर में हर साल की तरह इस बार भी सामूहिक करवा चौथ पूजन किया गया है. यहां होने वाला करवा पूजन काफी खास होता है क्योंकि करवा पूजन में एक ही जगह इतनी बड़ी संख्या में और कहीं भी इतने जोड़े इकट्ठे नहीं होते. इस बार भी रिकॉर्ड 750 जोड़ों ने पूजन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन दो दिनों से हो रही ते बारिश और आंधी के चलते 450 से अधिक जोड़ों ने एकसाथ करवाचौथ मनाया है. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अमेरिका में भी हिन्दू समुदाय को दिखाया गया.

2003 से हो रहा सामूहिक पूजन

बालाजीपुरम मन्दिर में वर्ष 2003 से लगातार इसी तरह करवा पूजन हो रहा है और हर साल पूजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूजन के लिए मन्दिर में खास व्यवस्थाएं होती हैं. विधि विधान से पूजन करवाने के लिए गुजरात से पंडितों का दल आता है जो लगभग 2 घंटे का अनुष्ठान करवाते हैं. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के बावजूद मन्दिर में जिलेभर से महिलाएं करवापूजन में शामिल हुईं और पति की लंबी उम्र की कामना की.

2003 से हो रहा सामूहिक पूजन (Etv Bharat)

अमेरिका में होता है यहां के हर पूजन का प्रसारण

मन्दिर प्रबंधन हर साल करवा पूजन के बाद यहां आने वाले सभी लोगों के लिए सामूहिक भोज का भी बन्दोबस्त करवाता है. बैतूल के अलावा प्रदेश में और कहीं भी इस तरह करवा पूजन नहीं करवाया जाता है. श्रीरुक्मनी बालाजीपुरम मन्दिर की स्थापना एनआरआई सैम वर्मा ने करवाई है और इस मंदिर के सभी अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण अमेरिका में भी हिन्दू समुदाय को दिखाया जाता है. मंदिर के मुख्य पुजारी असीम पंडा स्वामी ने कहा, '' हर साल यहां करवा चौथ की भव्यता बढ़ती जा रही है. इस बार भी काफी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 450 जोड़ो शामिल हुए. मौस खराब था पर पूजन के दौरान मौसम साफ रहा और करवाचौथ निर्विघ्न संपन्न हुआ.''

Read more -

बेड़िया तोड़ महिलाओं ने जेल में मनाया करवा चौथ, जल मिठाई लेकर दौड़े अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details