देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में 44 कैडेट ग्रेजुएट होकर भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्य धारा में शामिल हुये. भारतीय सैन्य अकादमी में आयोजित आर्मी कैडेट कॉलेज के 124वें दीक्षा समारोह में इन कैडेट को ये उपाधि दी गई. दरअसल, भारतीय सैन्य अकादमी इन दिनों पासिंग आउट परेड की तैयारी में जुटी हुई है. इस दौरान परेड से पहले होने वाले तमाम समारोह भी आयोजित हो रहे हैं.
भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्य धारा में आर्मी कैडेट कॉलेज के 44 कैडेट ग्रेजुएट होकर शामिल हो गए. यह कैडेट अब भारतीय सैन्य अकादमी में 1 साल का प्रशिक्षण लेने के बाद सेना में बतौर अधिकारी शामिल हो पाएंगे. अकादमी में आर्मी कैडेट कॉलेज के 124वें दीक्षा समारोह में कैडेट को उपाधि प्रदान की गई. भारतीय सैन्य अकादमी इनदिनों पासिंग आउट परेड की तैयारियों में जुटी है. इस कार्यक्रम से पहले अकादमी में कुछ समारोह आयोजित होते हैं जिसमें दीक्षा समारोह भी शामिल है. इस बार भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्य धारा में शामिल होने वाले 44 कैडेट में से 19 कैडेट विज्ञान और 25 कैडेट कला वर्ग के हैं.
कैडेट को उपाधि देने के लिए भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन मौजूद रहे. कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन ने इन सभी को बधाई देते हुए भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. एक सैन्य अफसर के लिए चरित्र, अनुशासन और साहस जरूरी होता है. भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स में इन गुणों का संचार किया जाता है. इसके लिए भारतीय सैन्य अकादमी में कठिन प्रशिक्षण से इन कैडेट्स को गुजरना होगा. इस दौरान शारीरिक प्रशिक्षण से लेकर मानसिक प्रशिक्षण तक में इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा.