जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर से पुलिस इंस्पेक्टरो के तबादले किए गए हैं. 3 दिन में दूसरी बार पुलिस इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है. बीती देर रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने 43 पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादला आदेश जारी किए हैं. तीन दिन पहले किए गए तबादलों में से 13 इंस्पेक्टर को भी इधर से उधर किया गया है. कहीं थाना अधिकारियों के तीन दिन में दूसरी बार तबादले किए गए हैं.
शुक्रवार देर रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 43 पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं. पुलिस थाना बनीपार्क, बिंदायका, करधनी, मुरलीपुरा, शिवदासपुरा, कोटखावदा, सेज थाना अधिकारियों के दोबारा तबादले किए गए हैं. दूसरी रेंज से आए इंस्पेक्टर को भी फील्ड में पोस्टिंग दी गई है. 22 जनवरी की रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर ने 41 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए थे. चार थानों में सब इंस्पेक्टर को थानाधिकारी लगाया था. शुक्रवार देर रात को जारी हुई तो तबादला सूची में इनमें से 13 को फिर से बदला गया है. पुलिस इंस्पेक्टर उमेश बेनीवाल और पूनम चौधरी को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. सब इंस्पेक्टर बन्नालाल को प्रताप नगर थाने से लाल कोठी थाने में एसएचओ लगाया गया है. इंस्पेक्टर उमेश बेनीवाल थाना अधिकारी सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व के पद के साथ सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई दक्षिण का कार्य भी संभालेंगे. इंस्पेक्टर पूनम कुमारी थाना अधिकारी मेट्रो के साथ सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पश्चिम का कार्य भी संभालेंगी.