राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में फिर दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस': जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कई थानों के प्रभारी बदले - TRANSFER

बीजू जार्ज जोसफ ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 43 पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 43 पुलिस निरीक्षकों के हुए तबादले
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 43 पुलिस निरीक्षकों के हुए तबादले (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 12:16 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर से पुलिस इंस्पेक्टरो के तबादले किए गए हैं. 3 दिन में दूसरी बार पुलिस इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है. बीती देर रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने 43 पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादला आदेश जारी किए हैं. तीन दिन पहले किए गए तबादलों में से 13 इंस्पेक्टर को भी इधर से उधर किया गया है. कहीं थाना अधिकारियों के तीन दिन में दूसरी बार तबादले किए गए हैं.

शुक्रवार देर रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 43 पुलिस इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं. पुलिस थाना बनीपार्क, बिंदायका, करधनी, मुरलीपुरा, शिवदासपुरा, कोटखावदा, सेज थाना अधिकारियों के दोबारा तबादले किए गए हैं. दूसरी रेंज से आए इंस्पेक्टर को भी फील्ड में पोस्टिंग दी गई है. 22 जनवरी की रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर ने 41 इंस्पेक्टर्स के तबादले किए थे. चार थानों में सब इंस्पेक्टर को थानाधिकारी लगाया था. शुक्रवार देर रात को जारी हुई तो तबादला सूची में इनमें से 13 को फिर से बदला गया है. पुलिस इंस्पेक्टर उमेश बेनीवाल और पूनम चौधरी को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है. सब इंस्पेक्टर बन्नालाल को प्रताप नगर थाने से लाल कोठी थाने में एसएचओ लगाया गया है. इंस्पेक्टर उमेश बेनीवाल थाना अधिकारी सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व के पद के साथ सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई दक्षिण का कार्य भी संभालेंगे. इंस्पेक्टर पूनम कुमारी थाना अधिकारी मेट्रो के साथ सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पश्चिम का कार्य भी संभालेंगी.

पढ़ें: जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 41 पुलिस निरीक्षकों के हुए तबादले, कमिश्नर ने जारी किए आदेश, पढ़ें पूरी लिस्ट

पुलिस इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह को कानोता थाना, अरुण चौधरी को ट्रांसपोर्ट नगर थाना, महेश चंद्र गुर्जर को जवाहर नगर थाना, अजयकांत को मोती डूंगरी, ओम प्रकाश मातवा को खोह नागोरियां, एकता राज को महिला थाना जयपुर पूर्व, मदन कड़वासरा को जवाहर सर्किल, श्रीनिवास जांगिड़ को सांगानेर, मनोज बेरवाल को प्रताप नगर, चंद्रभान को रामनगरिया, मुनीन्द्र सिंह को मालपुरा गेट, मनीष शर्मा को चित्रकूट, उदय सिंह शेखावत को सेज, विनोद वर्मा को बिंदायका, हवा सिंह को बनीपार्क, वीरेंद्र कुरील को मुरलीपुरा, सवाई सिंह को करधनी, रामेश्वरी को नाहरगढ़, बृजमोहन कविया को शिवदासपुरा, अनिल जैमन को सांगानेर सदर, भरत लाल मीणा को कोटखावदा, लाखन सिंह खटाना को मानसरोवर, राजेंद्र गोदारा को शिप्रापथ, उदय सिंह को मुहाना, कृष्ण कुमार को अशोकनगर थानाधिकारी के पद पर लगाया गया है.

इंस्पेक्टर राजेश बाफना को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व, उमेश बेनीवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई उत्तर, सुरेश यादव को यातायात निरीक्षक प्रथम पूर्व क्षेत्र, कमल नयन को यातायात निरीक्षक द्वितीय पूर्व क्षेत्र, राजीव यदुवंशी को यातायात निरीक्षक द्वितीय पश्चिम क्षेत्र, संपतराज को यातायात निरीक्षक तृतीय पश्चिम क्षेत्र के पद पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details