बिहार

bihar

शेखपुरा के बरबीघा एक्सिस बैंक में 41 लाख की लूट, ग्राहक बनकर घुसे अपराधी, फिर पिस्टल के बल पर बैंककर्मियों को बनाया बंधक - BANK LOOT IN SHEIKHPURA

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 2:13 PM IST

SHEIKHPURA BANK LOOT: बिहार के शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 41 लाख रुपये की लूट हुई है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 41 लाख की लूट
शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 41 लाख की लूट (File Image)

शेखपुरा में एक्सिस बैंक में लूटपाट (ETV Bharat)

शेखपुराःबिहार के शेखपुरा में बैंक लूट का मामला सामने आया है. घटना शहर के श्रीकृष्णा चौक स्थित शेखपुरा-बरबीघा एक्सिस बैंक की है. अपराधियों ने 41 लाख रुपये पर हाथ साफ किया है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले बैंककर्मी को बंधक बनाया और फिर घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस छानबीन में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

12 अपराधियों ने घटना को दिया अंजामः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करीब 12 अपराधी बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे थे. सभी बाहर बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही बैंक खुला सभी अपराधी पिस्टल के बल पर अंदर घुस गए और बैंककर्मी को बंधक बनाकर एक जगह कैद कर दिया और रुपए लूट ली. इस दौरान एक महिला ग्राहक को भी कैद बंदूक के बल पर कमरे में बंद करने का प्रयास किया.

शेखपुरा में बैंक लूट के बाद कर्मी से जानकारी लेती पुलिस (ETV Bharat)

50 लाख लूट की आशंकाः जब महिला ने हल्ला किया तो उसका बैक छीन लिया गया. सभी अपराधी बैंक लूटने के बाद आराम से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस बैंककर्मी और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ले रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इधर, लूट की सूचना मिलने के बाद बैंक के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि कितनी की लूट हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही है. 50 लाख की लूट की बात सामने आ रही है.

प्रबंधक के सीने पर तानी बंदूकः घटना के बारे में शाखा प्रबंधक ने बताया कि वे बैंक में बैठे हुए थे. इसी दौरान एक अपराधी आया और मेरे सीने पर बंदूक तान दिया. प्रबंधक ने बताया कि उनके साथ मारपीट भी की इसके बाद अन्य अपराधी बैंककर्मी को भी बंधक बना लिया. कैश काउंटर में घुसने के बाद कैशियर के साथ मारपीट की और रुपए लूट लिए. इसके लिए लॉकर का चाबी लेकर अंदर से रुपए निकाल कर फरार हो गया.

"सभी हथियार से लैश था. पहले मेरे ऊपर बंदूक ताना और मारपीट की. फिर बैंककर्मी को बंधक बना लिया. कैशियर के साथ मारपीट और कैश लूट लिया. फिर लॉकर का चाबी छीनकर उससे भी रुपए निकाल लिए."-प्रबंधक

शेखपुरा में बैंक लूट के बाद पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

ग्राहक को भी बंधक बनायाः बता दें कि इस दौरान कई ग्राहक को भी बंधक बनाने के साथ मारपीट की गयी. ग्राहक राजेंद्र प्रताप ने बताया कि वे रुपए की निकासी करने के लिए आए थे. जैसे ही बैंक के गेट पर गए एक अपराधी ने बंदूक सटा दिया और इसके बाद अंदर बंद कर दिया. राजेंद्र प्रताप ने बताया कि कुछ अपराधी हेलमेट पहने हुए था. रुपए लूटकर फरार हो गया.

छानबीन में जुटे एसपीः इधर बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना की पुष्टि की है. शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. उन्होंने 28 से 29 लाख रुपए लूट की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

"अपराधी बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर लगभग 28 से 29 हजार रुपए लूट लिए हैं. इसको लेकर हमलोग सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. सभी की पहचान की जा रही है. वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए टीम को बुलाया गया है. जल्द घटना का उद्भेन कर लिया जाएगा." -बलिराम कुमार चौधरी, एसपी, शेखपुरा

यह भी पढ़ेंःसीएसपी संचालक से लूट के बाद अपराधियों ने किया अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत - Robbery in Samastipur

Last Updated : Jul 1, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details