मेरठःजिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 साल की मासूम अपनी ने अपने 74 साल के बुजुर्ग पिता को मुखाग्नि दी है. अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों की यह देखकर आंखें नम हो गईं. वहीं, पिता को चिता पर लेटे हुए देखकर बच्ची पूछती रही कि पापा को क्या हो गया? पापा बोल क्यो नहीं रहे? लेकिन इसका जवाब किसी के पास नहीं था और कोई भी सच बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. दरअसल, शास्त्री नगर निवासी सेल टैक्स विभाग से रिटायर्ड देवेंद्र त्यागी और उनकी पत्नी शादीशुदा बेटे और बेटी की मौत की मौत के बाद अकेले पड़ गए थे. अकेलेपन और परिवार को आगे बढ़ाने के लिए दंपत्ति ने 4 साल पहले आईवीएफ के जरिए बच्ची को जन्म दिया था.
बेटा-बेटी की मौत के बाद बहू और दामाद ने कर ली शादी
जानकारी के मुताबिक, सेल टैक्स विभाग से रिटायर्ड देवेंद्र त्यागी देवेंद्र त्यागी का हंसता-खेलता परिवार था. परिवार में पति-पत्नी, बेटा और बेटी थे. बेटा-बेटी की शादी हो चुकी थी. 2018 में ब्रेन हेमरेज के चलते 36 साल के बेटे राहुल की मौत हो गई थी. इसके ठीक ठीक 1 महीने बाद बेटी प्राची (39) की भी बीमारी से मौत हो गई थी. बेटा-बेटी अपने पीछे छोटे-छोटे 2 बच्चे छोड़ गए. इसके बाद बहू और दामाद बुजुर्ग दंपत्ति का कुछ दिन ख्याल रखने के लिए देवेंद्र के घर पर रहने लगे. इसी बीच देवेंद्र के बहू और दामाद में प्यार हो गया. फिर दोनों ने धीरे-धीरे बुजुर्ग दंपत्ति से दूरी बना ली. देवेंद्र के साले राजीव का कहना है कि दामाद ने बहू से शादी कर ली. इसके बाद दोनों अपने बच्चों को लेकर साथ रहने लगे. जिसकी वजह से बुजुर्ग दंपत्ति अकेले हो गए.